पुत्र संजय सिंधु के आवेदन पर नगर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
केएन दास की हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पुत्र संजय सिंधु के आवेदन पर नगर पुलिस ने की कार्रवाई देवघर : बरमसिया स्थित पंचवटी अपार्टमेंट निवासी पूर्व एडीएम केएन दास के पुत्र संजय सिंधू ने नगर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में गोपा मित्रा सहित उसके पुत्र सौरभ कुमार उर्फ हरिओम व अन्य को आरोपित बनाया गया है. पुलिस […]
देवघर : बरमसिया स्थित पंचवटी अपार्टमेंट निवासी पूर्व एडीएम केएन दास के पुत्र संजय सिंधू ने नगर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में गोपा मित्रा सहित उसके पुत्र सौरभ कुमार उर्फ हरिओम व अन्य को आरोपित बनाया गया है. पुलिस के आग्रह पर सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा पूर्व एडीएम के शव का पोस्टमार्टम किया गया. उक्त बोर्ड में सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ सीके शाही सहित डॉ आरएन प्रसाद व डॉ बीपी सिंह शामिल हैं.
संपत्ति के लालच में हत्या : संजय
मृतक के पुत्र संजय ने शंका जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि संपत्ति के लालच में आरोपितों ने मिलकर उसके पिता के साथ मारपीट की और मृत अवस्था में अस्पताल में भरती कराया. यह भी आरोप लगाया है कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव जलाना चाह रहे थे. मामले की सूचना संजय को 19 जनवरी की शाम में साढ़े छह बजे चचेरे भाई उत्तम उर्फ बबलू द्वारा फोन पर दी गयी थी. उसने बताया था कि पिता की स्थिति नाजूक है, जो बाजला चौक के समीप त्रिदेव अस्पताल में भरती हैं. इसी सूचना पर संजय पिता को देखने उक्त अस्पताल में गये. देखा कि पिता मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. उनके सिर पर चोट का निशान देखा.
केएन दास की हत्या…
डॉक्टर व स्टाफ से पूछने पर बताया गया कि उन्हें सौरभ उर्फ हरिओम व उसकी मां गोपा मित्रा ने लाकर भरती कराया है. नगर पुलिस से संजय ने पिता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने व उनके पंचवटी टावर के फ्लैट नंबर-1 को बंद कराने का आग्रह किया, जिसमें पिता के जरुरी कागजात वगैरह रखे हुआ है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 40/17 भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
गोपा मित्रा, उसके पुत्र सौरभ व अन्य बनाये गये आरोपित
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
गोपा मित्रा पहुंची थाना, सौंपी कागजात
पूर्व एडीएम केएन दास की हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के मामले में खुद को आरोपित बनाये जाने की सूचना पाकर गोपा मित्रा शाम में नगर थाना पहुंची. थाना प्रभारी सहित कांड के आइओ से मिलकर कुछ महत्वपूर्ण कागजात सौंपा. पुलिस के पास उसने दावा किया कि कई बड़े अस्पतालों में ले जाकर उसने केएन दास का इलाज कराया है. ऐसे में वह हत्या कैसे कर सकती? इलाज से संबंधित कागजातों की भी छाया प्रति उसने पुलिस को उपलब्ध करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement