देवघर : विद्युत विभाग के बैजनाथपुर फीडर क्षेत्र में टेक्नीकल समस्या के कारण आम लोगों को लगातार ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण बार-बार विद्युत बहाल होने व तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति बंद होने की वजह से कई घरों में मशीनरी आइटम काम करना बंद कर दिया फिर खराब हो गया.
इस बात से झौंसागढ़ी मुहल्ले के बिजली उपभोक्ताअों में विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ अाक्रोश व्याप्त हो गया है. यह समस्या पिछले सप्ताह यानि तेज बारिश अौर हवा के कारण समस्या शुरू हुई थी. जब तेज बारिश के कारण बिजली पोल पर तार को जोड़ने या मुव कराने के लिए लगाये गये कई इंसूलेटर पंक्चर हो गये थे. उसके बाद विभागीय कर्मियों ने उसे दुरुस्त कर लाइन चालू तो किया, लेकिन फाल्ट के कारण ट्रिपिंग शुरू हो गयी.