वर्कशॉप के मजदूरों से मिले, जीएम को दिये निर्देश: चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं से रूबरू होने मंगलवार की अहले सुबह कृषि मंत्री रणधीर सिंह वर्कशॉप पहुंचे. मजदूरों की समस्या सुनने के बाद कृषि मंत्री ने जीएम से बात की और अविलम्ब मजदूरों के शुद्ध पेयजल, शौचालय बनवाने व लंबित प्रोन्नति की समस्या के समाधान का निर्देश दिया. खून गांव स्थित गोचर को स्थानांतरित करने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत की गई है. यह भी कहा कि फोरेस्ट लैंड क्लियर कराने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री से बातचीत की जाएगी. जिससे चितरा कोलियरी का विकास व विस्तार होगा. स मौके पर महाप्रबंधक पी के सिंह, अभिकर्ता बी बी पी सिंह, अभियंता लोकेश सिंह, कंपनी पासवान, मनोज राय के अलावे नवल किशोर राय, सिंधु सिंह, सुकुमार मंडल, नरेश चंद्र महतो, सतीश महतो, द्वारिका दास आदि यूनियन प्रतिनिधि व मजदूर उपस्थित थे.
बांटे चेक: चितरा. सहरजोरी स्थित आवास में कृषि मंत्री ने बीमारी से ग्रस्त लोगों के इलाज व विषम परिस्थिति में पढ़ाई कर रही छात्राओं को चेक प्रदान किया. पालोजोरी प्रखंड के पथरघटिया निवासी रसीद अंसारी को 20 हजार का चेक प्रदान किया. रसीद का बेटा ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया था. सारठ प्रखंड के देवली निवासी श्रद्धा कुमारी व सज्जना कश्यप को पढ़ने के लिए दस दस हजार को चेक प्रदान किया. चितरा थाना क्षेत्र के कुरा गांव निवासी निवासी निरंजन झा को बिमारी के इलाज के लिए 10 हजार, हरिपुर निवासी नर्मिल राय को 5 हजार, व उपरबंधा निवासी उन्नति कुमारी जो पूर्ण विकलांग है उन्हे 5 हजार व महुआडाबर निवासी अनवर मियां को 5 हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर वष्णिु प्रसाद राय, चंदन सिंह, कन्हैया लाल कन्हू आदि थे.