13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महासम्मेलन सह वनभोज का आयोजन, कृषि मंत्री ने कहा घटवाल समाज के विकास के प्रति सरकार अग्रसर

चितरा: गबड़ा घौंसी मैदान में घटवाल समाज के लिए महासम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि घटवाल समाज की जो भी समस्याएं हैं, उन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. समाज के लोगों ने विश्वास दिखाया है उसके प्रति आभार व्यक्त करते उन्होंने कहा […]

चितरा: गबड़ा घौंसी मैदान में घटवाल समाज के लिए महासम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि घटवाल समाज की जो भी समस्याएं हैं, उन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. समाज के लोगों ने विश्वास दिखाया है उसके प्रति आभार व्यक्त करते उन्होंने कहा कि घटवाल समाज को उन्नत बनाने के लिए सरकार काम करेगी. यह भी कहा कि मुख्यधारा से जोड़ने व विकास के लिए भी योजनाएं घटवाल समाज गांवों में दिया जायेगा. कमारडीह से जमुआ सड़क की स्वीकृति दिला दी गई है.
काला झरिया से भगवानपुर सड़क का भी बहुत जल्द टेंडर होगा. इस मौके पर घटवाल समाज जिलाध्यक्ष दुवराज प्रसाद राय, प्रखंड अध्यक्ष वैजनाथ राय, उपाध्यक्ष यमुना राय, यूनियन प्रतिनिधि अरूण महतो, सुकुमार मंडल, सिंधू सिंह, रामदास चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत चौधरी, सुब्रत चौधरी, सुप्रकाश चौधरी, गणेश राय, रोबिन सिंह, मदन सिंह, बलराम सिंह, कामदेव सिंह, मनोरंजन यादव, डुगन राणा आदि थे.

वर्कशॉप के मजदूरों से मिले, जीएम को दिये निर्देश: चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं से रूबरू होने मंगलवार की अहले सुबह कृषि मंत्री रणधीर सिंह वर्कशॉप पहुंचे. मजदूरों की समस्या सुनने के बाद कृषि मंत्री ने जीएम से बात की और अविलम्ब मजदूरों के शुद्ध पेयजल, शौचालय बनवाने व लंबित प्रोन्नति की समस्या के समाधान का निर्देश दिया. खून गांव स्थित गोचर को स्थानांतरित करने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत की गई है. यह भी कहा कि फोरेस्ट लैंड क्लियर कराने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री से बातचीत की जाएगी. जिससे चितरा कोलियरी का विकास व विस्तार होगा. स मौके पर महाप्रबंधक पी के सिंह, अभिकर्ता बी बी पी सिंह, अभियंता लोकेश सिंह, कंपनी पासवान, मनोज राय के अलावे नवल किशोर राय, सिंधु सिंह, सुकुमार मंडल, नरेश चंद्र महतो, सतीश महतो, द्वारिका दास आदि यूनियन प्रतिनिधि व मजदूर उपस्थित थे.

बांटे चेक: चितरा. सहरजोरी स्थित आवास में कृषि मंत्री ने बीमारी से ग्रस्त लोगों के इलाज व विषम परिस्थिति में पढ़ाई कर रही छात्राओं को चेक प्रदान किया. पालोजोरी प्रखंड के पथरघटिया निवासी रसीद अंसारी को 20 हजार का चेक प्रदान किया. रसीद का बेटा ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया था. सारठ प्रखंड के देवली निवासी श्रद्धा कुमारी व सज्जना कश्यप को पढ़ने के लिए दस दस हजार को चेक प्रदान किया. चितरा थाना क्षेत्र के कुरा गांव निवासी निवासी निरंजन झा को बिमारी के इलाज के लिए 10 हजार, हरिपुर निवासी नर्मिल राय को 5 हजार, व उपरबंधा निवासी उन्नति कुमारी जो पूर्ण विकलांग है उन्हे 5 हजार व महुआडाबर निवासी अनवर मियां को 5 हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर वष्णिु प्रसाद राय, चंदन सिंह, कन्हैया लाल कन्हू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें