टीम ने एक-एक कर आधा दर्जन गाड़ियों में जीपीएस बॉक्स लगाया. उसे वेब से कनेक्ट किया गया. इस संबंध में सफाई प्रभारी अजय कुमार पंडित ने कहा कि जीपीएस लगाने से गाड़ी के साथ-साथ ड्राइवरों की भी सुरक्षा बढ़ेगी.
कहीं प्रोब्लम होने पर तुरंत लोकेशन का पता चल जायेगा. इससे पुलिस को भी घटनास्थल की सही-सही जानकारी मिल सकेगी. विभाग का सही कदम है. इससे कामों की गुणवत्ता में सुधार होगा. इसमें कार्यों में तेजी आयेगी. शहर में अक्सर गाड़ियों को रोक दिया जाता है. सही लाेकेशन की जानकारी नहीं मिलने से सब परेशान हो जाते हैं. इस सिस्टम को अपनाने से सबको लाभ होगा. यह बारी-बारी से सभी गाड़ियों में लगाया जायेगा.