देवघर: देवघर नगर नगम के तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन झारखंड के आह्वान पर मांगों के समर्थन में बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से देवघर नगर निगम कार्यालय में सभी प्रकार का कामकाज ठप होने के साथ-साथ निगम क्षेत्र में साफ -सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है.
कूड़ा-कचरा का उठाव नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आये तीर्थयात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य बरात निकाली जायेगी. ऐसे में साफ -सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कारू मंडल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह जायज है. कर्मचारी अपना हक लेकर रहेंगे. इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत पड़ी तो वह भी किया जायेगा. निर्धारित कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी को रांची में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. नगर निगम में प्रदर्शन करने वालों में रोहित राज मंडल, शालीग्राम, शंकर राम, विजय राम, दीनदयाल राम, राजू राम, राजेश्वर राम, राजेंद्र मेहतर, मुखिया धपरा, अमित धपरा, संजू धपरा, सुनील राम, रोशन राम, बिरजू राम, विकास मिश्र, मनीष भारद्वाज, लक्ष्मण दास, बबलू राम, अजय पंडित, गुड्डू राम, शेखर राम, सुभाष राम, मदन पंडित, राज कुमार मंडल, वीरेंद्र मांझी आदि शामिल थे.