13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कई फसलों को हुआ फायदा

देवघर. सोमवार की रात करीब 10 एमएम बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश ठंड तो जरूर बढ़ायी, लेकिन रबी फसलों के लिए उपयोगी साबित होगा. बारिश से रबी फसलों में गेहूं, सरसों व चना की फसलों को फायदा होगा. इस बारिश से मिट्टी में नमी कुछ दिनों तक बरकरार रहेगी व फसलों में वृद्धि होगी. किसानों […]

देवघर. सोमवार की रात करीब 10 एमएम बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश ठंड तो जरूर बढ़ायी, लेकिन रबी फसलों के लिए उपयोगी साबित होगा. बारिश से रबी फसलों में गेहूं, सरसों व चना की फसलों को फायदा होगा. इस बारिश से मिट्टी में नमी कुछ दिनों तक बरकरार रहेगी व फसलों में वृद्धि होगी. किसानों अब एक पटवन नहीं करना पड़ेगा. बारिश से आलू काे भी फयदा होगा, चूंकि कोहरे की वजह से आलू की फसलों को नुकसान हो रहा था. कई जगह आलू की फसलें भी झूलस गयी थी, इसमें पानी की सख्त आवश्यकता थी.

अब बारिश से आलू को भी फायदा होगा. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक डा पीके सिंह ने बताया कि बारिश से मामूली नुकसान लत्तेदार सब्जियों को हुई है, कद्दू, सीम, करैला आदि सब्जियों पर गलने का खतरा है, लेकिन धूप लगते से ही बचाव भी हो सकता है.

डा सिंह ने जिन किसानों का धान खलिहान में ही है, बारिश से धान में खराबी की संभावना है. धूप निकलते ही किसानों को धान को सुखा देना चाहिए. हालांकि बारिश से आम को भी फायदा होगा. बारिश से आम के पेड़ में पहले जाली व कीड़े आदि झड़ गये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें