अब बारिश से आलू को भी फायदा होगा. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक डा पीके सिंह ने बताया कि बारिश से मामूली नुकसान लत्तेदार सब्जियों को हुई है, कद्दू, सीम, करैला आदि सब्जियों पर गलने का खतरा है, लेकिन धूप लगते से ही बचाव भी हो सकता है.
डा सिंह ने जिन किसानों का धान खलिहान में ही है, बारिश से धान में खराबी की संभावना है. धूप निकलते ही किसानों को धान को सुखा देना चाहिए. हालांकि बारिश से आम को भी फायदा होगा. बारिश से आम के पेड़ में पहले जाली व कीड़े आदि झड़ गये होंगे.