13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि स्थापना दिवस के लिए लिए तैयारी पूरी, आज तीनों कॉलेजों में होंगे कई इवेंट

देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का 25वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया जायेगा. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस पर कॉलेज में कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रकार […]

देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का 25वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया जायेगा. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थापना दिवस पर कॉलेज में कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रकार के इवेंट आयोजित किये जायेंगे.

छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता के अलावा खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.देवघर कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने बताया कि विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह मनाना गर्व की बात है.

जयंती को यादगार बनाने के लिए कई प्रकार के इवेंट का आयोजन विद्यार्थियों के बीच किया जायेगा. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कॉलेज में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत कॉलेज कैंपस की साफ-सफाई की गयी. इधर, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज एवं एएस कॉलेज में भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्र संघ द्वारा तैयारी की गयी है. कॉलेज प्रशासन ने भी कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें