देवघर: देवघर मुख्य डाकघर से जुड़े संताल के 302 शाखा डाकघरों में चौथे दिन भी ताला लटक रहा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) कर्मचारी संघ के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सभी डाककर्मी हड़ताल पर रहे.
संघ के सचिव नंदकिशोर गुप्ता ने हड़ताल को असरदार बताते हुए कहा कि डाकघरों में कामकाज पूरी तरह ठप है. हड़ताल के कारण एसएससी व रेलवे परीक्षा देने वाले करीब पांच हजार परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं बंट पाया है. आधार कार्ड, बैंक, इंश्योरेंस समेत अन्य करीब आठ हजार पत्र भी नहीं बंट पाया है.
वृद्धावस्था पेंशन समेत मनरेगा का लाखों का भुगतान भी रुक गया है. 20 हजार के मनीऑर्डर की भी डिलिवरी नहीं हो सकी है. हड़ताल के समर्थन में देवघर जिले के कई ग्रामीण डाक कर्मियों ने मुख्य डाकघर के सामने चौथे दिन भी धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के सचिव श्री गुप्ता समेत अध्यक्ष ललित कुमार, कमलेश कुमार, संतोष, विशेश्वर, मुकेश, नंदकिशोर सिंह, लालबाबू, प्रफुल्ल, श्यामलाल, परमजीत, सुरेंद्र, रामधन, लखन, गुलाल, जयप्रकाश, सुदीप, सागर समेत अन्य मौजूद थे.
क्या कहते हैं प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर शांतनु आजाद व सहायक डाक अधीक्षक रामपरीक्षा प्रसाद ने कहा कि मुख्य डाकघर से जुड़े गोड्डा, जामताड़ा, देवघर व दुमका (कुछ) जिले के डाकघरों में हड़ताल का असर है. लाखों का टर्न ओवर रुक गया है. करीब आठ हजार पत्र व छात्रों का एडमिट कार्ड भी नहीं बंट पा रहा है. मनरेगा व पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं डाक जीवन बीमा का प्रीमियम कलेक्शन भी रुक गया है.