सारवां: कैश लेस व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए मंगलवार को डीसी अरवा राजकमल सारवां पहुंचे. प्रखंड परिसर में व्यवसायियों, पीडीएस दुकानदारों, जन प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की. डीसी ने कहा कि कैशलेस का मतलब कैश गायब नहीं होगा. जो दुकानदार आवेदन भरेंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वाइप मशीन दी जाएगी.
सारवां को पीडीएस व्यवस्था जैसा अंगुठा लगा कर लोगों की समस्या का समाधान निकालना उनका प्रयास है. जिस प्रकार आप जविप्र दूकान में अनाज लेने के लिये अपने आधार कार्ड नंबर के तहत स्वाइप मशीन से कार्य कर लेते हैं उसी तरह कैश ट्रांजेक्शन भी कराने की है. सारवां के लोगों ने जिस तरह अपना खाता खोलने में रूची दिखायी है उसी प्रकार व्यवस्था को अपनाने में सहयोग प्रदान करेंगे. जिले में सारवां के लिए स्पेशल निर्देश दिये गया है कि कैशलेस व्यवस्था के लिये सारवां प्रखंड को प्राथमिकता के तौर पर लें. ताया मांग के अनुरूप मशीन की सप्लाई हो जाती तो सारवां कैशलेस प्रखंड हो गया होता.
कहा एक सप्ताह के अंदर मशीन की आपूर्ति हो जायेगी. इसके लिए कल तक सभी दुकानदार अपना रजिस्ट्रेशन फाॅर्म अवश्य भर लें. दुकानदार अकाउंट के लिए केवल पहचान पत्र, आवासीय पता, पैन कार्ड एवं पासपोर्ट लेकर बैंक जाएं. जीरो बैलेंस से खाता खुलेगा. यही मौका है बाद में आपको नहीं मिलेगा. इस अवसर पर प्रमुख मुकेश कुमार, बीडीओ विजय कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, जेएसएस विनोद कुमार दास, एसबीआइ शाखा प्रबंधक मुखिया राम किशोर देव, जय प्रकाश राय, प्रेमलता देवी, सुलेखा देवी, कृष्णानंद वर्मा, नाजीर राजीव कुमार, पीडीएस दुकानदार,व्यवसायी व आंगनबाडी सेविका के साथ प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे.