उसके बाद नटराज डांस एकेडमी के निदेशक मोहित खंडेलवाल ने बेहतरीन शिव तांडव नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायिका सुषमा झा ने…पड़ल छी विपत्ति में त्रिपुरारी, भोला किए रूसल छी खोलू कने केबाड़ी यो… गायिका खुशबू मिश्रा ने ..बाबा बैद्यनाथ हम आयल छी भिखरिया…, शिव भेलखिन गौरी के सजनमा देखू हे बहिना… गायिका श्वेता कुमारी ने बसहा चढ़ल शिवदानी… चलू यो बम सब बाबा के नगरिया..गायक दीपक कुमार झा ने एहन सुंदर देवघरधाम बाबा बैसल छथि एहि ठाम.. व बाबा लेने चलु हमरो अपन नगरी.., केदार कुमार ने गणेश वंदना के साथ-साथ बाबा के नचारी .. गीत पेश किये. वहीं मिथिला के मुकेश के नाम से प्रसिद्ध गायक अरविंद ने भगवती वंदना(जननी चरण शरण हम अयत्यहुं) व बाबा हौ डमरु किए बजेलिये हम त अविते रहियै ना…..गीत पेश किये. इस दौरान पूरे बाबामंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन . बाबा लेने चलू हमरो अपन नगरी…
देवघर : तेरहवें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का समापन शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में भजन संध्या कार्यक्रम के साथ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने श्रद्धालुअों को संबोधित कर व पुरोहित पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र को पाग-चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया. मैथिली की प्रसिद्ध गायिका डॉ ममता […]
देवघर : तेरहवें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का समापन शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में भजन संध्या कार्यक्रम के साथ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने श्रद्धालुअों को संबोधित कर व पुरोहित पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र को पाग-चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया. मैथिली की प्रसिद्ध गायिका डॉ ममता ठाकुर ने मंगलाचरण (मां भगवती को उद्धृत करते हुए अविरल केस सुवंति मां) प्रस्तुत कर भजन संध्या की विधिवत शुरुआत की.
भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन पंडित कमलाकांत झा कर रहे थे. जबकि कार्यक्रम के आयोजन में पंडा कीर्तन मंडली, देवघर के महामंत्री सुशील चरण मिश्र व सुनील फलाहारी ने अहम योगदान दिया. मौके पर पूर्व आइजी शशिनाथ झा व उनकी पत्नी, रामलला झा, लीला झा, राम भरोस कपड़िभ्रमट, जय प्रकाश चौधरी जनक, विद्याहार मिश्र, करूणा झा, रामसेवक ठाकुर, चंद्रेश, चंद्रमोहन पड़वा, अयोध्या नाथ चौधरी, काशीकांत रसिक, राजाराम राठौर, विनोद चंद्र झा, मणिकांत झा, प्रवीण झा, शारदा नंद सिंह, शंभुनाथ आसी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement