देवघर : डाक विभाग ने तीर्थ स्थलों व पर्यटक स्थलों की विशिष्ठ पहचान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनूठी पहल की है. इसके लिए झारखंड के आठ तीर्थ व पर्यटन स्थल को यादगार बनाने के लिए विशेष आवरण (लिफाफा) व स्थान विरूपण केंद्र के तौर पर मान्यता दी है.
बासुकिनाथ मंदिर भी शामिल : इसमें देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित दुमका जिला के बासुकिनाथ मंदिर, जमशेदपुर के इस्पात नगर, पारसनाथ मंदिर, नेतरहाट, छिन्मस्तिका मंदिर, सरायकेला का छऊ नृत्य तथा डाल्टनगंज के टाइगर रिजर्व का विशेष चित्र अंकित डाक मुहर जारी किया गया है. डाक विभाग देवघर मंदिर का चित्र अंकित मुहर देवघर प्रधान डाक घर में उपलब्ध कराया गया है. विशेष रुप से इन स्थलों की चित्र अंकित मुहर के जरिये तीर्थयात्री अपनी यात्रा को यादगार बना पायेंगे. इससे डाक टिकट संग्रह को भी प्रोत्साहन मिलने की बात कही गयी है.
पर्यटक कैसे बनायेंगे यादगार : विशेष स्थान आवरण व विरूपण का पर्यटन, डाक टिकट संकलन तथा अपनी यादों को अौर मनोरंजक बनाने में खास स्थान रखता है. इसके तहत उन जगहों के लिए विशेष आवरण या पोस्टकार्ड भी जारी किये जाते हैं. पर्यटक या संकलनकर्ता इन लिफाफों व पोस्टकार्ड को संग्रह करते हैं. साथ ही विशेष स्थल का आवरण लेते हैं अौर अपने मित्रों, शुभचिंतकों को पोस्ट करते हैं.