समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन डॉ सुखदेव थोराट एवं टीएन कॉलेज कोलकाता के कुलपति डॉ एएस कोलस्कर को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया. खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य समारोह के आयोजन के लिए बड़े कॉलेजों को 1.5 लाख रुपये प्रदान करने व अन्य को 90-90 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा. तय किया गया कि दिग्घी कैंपस स्थित अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल का भी सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए 5 लाख रुपये व्यय किये जाने पर सहमति जतायी. वहीं हॉस्टल के जर्जर भवन की मरम्मत के लिये प्राक्कलन बनवाकर सीसीडीसी को कल्याण विभाग भेजने निर्णय लिया गया. पोड़ैयाहाट एवं पालोजारी स्थित मॉडल कॉलेज में कर्मचारियों के लिए पद के सृजन पर भी चरचा की गयी.
एएस कॉलेज देवघर एवं देवघर कॉलेज देवघर के तीन विज्ञान शिक्षकों को आरडी बाजला कॉलेज देवघर में वर्ग लेने का आग्रह किया जायेगा, जिनका सीएस भुगतान होगा. हॉस्टल में एक सप्ताह के अंदर आउटसोर्सिंग के माध्यम से सुरक्षागार्ड नियुक्त किया जायेगा. जिसका भुगतान जैक एवं रूसा फंड से होगा. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर 10 जनवरी से 17 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. अंतिम दिन इंडोर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होगा. महिला कॉलेजों सहित अन्य कॉलेजों में ताईक्वांडो, जूडो सहित मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा. बीबीए एवं बीसीए के विभिन्न खंडों का परीक्षाफल जल्द से जल्द प्रकाशित किया जायेगा.