देवघर: देवघर जिला जदयू के जिला अध्यक्ष सतीश दास ने जदयू देवघर प्रखंड की घोषणा की. इसमें एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, पांच सचिव, तीन महासचिव, एक महामंत्री व पांच कार्यकारिणी सदस्याें को रखा है.
इस संबंध में मीडिया प्रभारी विनोद शंकर व्यास ने बताया कि मो कुर्बान अंसारी को देवघर प्रखंड अध्यक्ष, कंचन यादव, आलोक कुमार कश्यप, नंद किशोर वर्मा को उपाध्यक्ष, तुलसी पोद्दार, लुकमान अंसारी, महादेव पासवान, नवल मंडल, राम प्रकाश मंडल को सचिव, राजू जायसवाल, मंजू वर्मा, संजय मंडल को महासचिव, अमित कुमार सिंह को महामंत्री रोहित कुमार झा को मधुपुर नगर अध्यक्ष सहित गीता यादव, सुशीला दास, सुशीला मांझी, लक्ष्मण वर्मा व बंटी वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया.
जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं की बैठक : जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं की एक बैठक आंबेडकर नगर में केदार राउत की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति पूरी आस्था जतायी.
उन्होंने प्रदेश के पार्टी अधिकारियों पर आरोप लगाया कि देवघर जिले में असंवैधानिक तरीके से चुनाव करवाये हैं. इसकी जांच कर न्याय दिलाने का अनुरोध किया है. यह भी कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलता है, राम लखन राम को संयोजक मनोनीत किया है. पार्टी के कार्यक्रम की जिम्मेवारी राम लखन राम व सुमन पंडित को दी गयी है. बैठक में केदार राउत, कैलाश राउत, सुबोध राउत, हर्षवर्धन सिंह मुन्ना, कन्हैया देव, सुरेश कुमार वर्मा, विवेकानंद देव, बैजनाथ रजक, हीरा दास, सत्येंद्र देव, उमेश सिंह, बबलू रमानी, राम लखन राम, प्रमोद गांधी, सुमन पंडित आदि थे. इधर बैठक पर आपत्ति जताते हुए जिला अध्यक्ष सतीश दास ने कहा कि यह पार्टी विरोधी बैठक है. इससे पार्टी का अनुशासन भंग हुआ है. सभी पर शो-कॉज जारी कर जवाब मांगा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.