त्योहार को देखते हुए प्रतिष्ठान मालिक भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. प्रतिष्ठान मालिक मोनू केसरी ने बताया कि क्रिसमस के लिए बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड क्रिसमस स्पेशल चरनी, क्रिसमस स्पेशल ट्री व सांता के ड्रेस आदि की है, जो कि अलग-अलग रेंज में उपलब्ध है.
क्रिसमस ट्री दो अलग-अलग टाइप के हैं, जिसमें एक की कीमत 20-100 रुपये के बीच है. वहीं बड़े साइज की ट्री 250 से 300 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा सांता ड्रेस, सांता कैप, सांता डॉल, सांता पोस्टर, क्रिसमस बॉल, क्रिसमस स्टार, क्रिसमस लाइट व क्रिसमस लड़ी आदि बाजार में उपलब्ध हैं.