Advertisement
सचिन मिश्रा समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
पिस्टल के बट से मारपीट कर छिनतई किये जाने का आरोप देवघर : विलासी टाउन महावीर नायक रोड सिमरगढ़ा मुहल्ला निवासी काजल कुमार मिश्रा ने पिस्टल के बट से मारपीट कर छिनतई किये जाने व जान मारने की धमकी देने से संबंधित प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज मामले में विलासी टाउन हरिहरबाड़ी […]
पिस्टल के बट से मारपीट कर छिनतई किये जाने का आरोप
देवघर : विलासी टाउन महावीर नायक रोड सिमरगढ़ा मुहल्ला निवासी काजल कुमार मिश्रा ने पिस्टल के बट से मारपीट कर छिनतई किये जाने व जान मारने की धमकी देने से संबंधित प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज मामले में विलासी टाउन हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी सचिन मिश्रा सहित शशि सिंह व चांदनी चौक निवासी किसन वत्स को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सात-आठ माह पूर्व वह किशन के साथ संयुक्त व्यवसाय करता था. इस क्रम में दोनों के बीच रुपयों का लेन-देन भी होता था. काजल पर किशन का 93 हजार रुपया बकाया रह गया था, जिसमें एक बार उसके द्वारा फोन किये जाने पर 50 हजार रुपया जसीडीह ले जाकर वापस किया था. इधर दो दिसंबर की रात्रि में किशन उसके घर पर आया और बकाया चुकता से संबंधित बातचीत के लिये उसे उठा कर ले गया.
उस क्रम में उसे लेकर किशन रघुनाथ रोड में धर्मकांटा के समीप पहुंचा, जहां पूर्व से सचिन व शशि खड़ा था. पहुंचते ही सचिन ने कहा बकाया 43000 रुपया सूद समेत दो लाख हो गया, जिसे चुकता करने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद सचिन ने पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. घटना में उसका सिर फट गया. उनलोगों के कहने पर फोन कर घर से अपने भाई उत्तम मिश्रा को बुलाया. भाई के पहुंचने के बाद पैसा देने हेतु मोहलत देकर छोड़ दिया गया, किंतु उत्तम के पॉकेट से 600 रुपया छीन लिया गया. इस दौरान उनलोगों ने दो घंटे तक बंधक बना रखा. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 631/16 भादवि की धारा 342, 341, 323, 325, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement