सरासनी पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने पूर्व में ही 16 लाख रुपया वापस कर दिया है. सरासनी पैक्स में कुल बकाया 26.74 लाख रुपये थे. इसमें 16 लाख रुपये चुकाये जाने के बाद अब शेष राशि 10.74 लाख रुपये बकाया है. पालोजोरी प्रखंड के कुंजबोना पैक्स अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह ने भी पांच लाख रुपये वापस कर दिया.
कुंजबोना पैक्स अध्यक्ष ने कुल 18,21,550 रुपये एडवांस लिये थे, इसमें पांच लाख रुपये वापस किया है. शेष 13.21 लाख रुपये कुंजबोना पैक्स का बकाया है. पैक्स अध्यक्षों ने झारखंड राज्य खाद्य निगम के नाम से ड्रॉफ्ट जिल सहकारिता कार्यालय में जमा किया है. धान खरीदारी के लिए ली गयी राशि वापस नहीं किये जाने पर डीसी के निर्देशानुसार डीसीओ ने कई बार नोटिस दी. इसके बाद पैक्स अध्यक्षों ने पैसा वापस करना शुरू किया.