हल्का कर्मचारी बालमुकुंद मोदी नेे बताया कि गोचर जमीन चारों तरफ है, मॉपी में अधिक समय लगेगा. सोमवार को पुन: मॉपी होेगी. अब तक हुई मॉपी में पाया गया है कि गोेचर जमीन में मिट्टी भरकर रास्ता बनाया गया है.
पूरी मॉपी होने के बाद इसका उल्लेख रिपोर्ट में किया जायेेगा. इधर झाविमो महिला जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल नेे मनरेगा तालाब की जमीन की भी मॉपी की मांग की है तथा गोचर जमीन की मॉपी के दौरान अनाधिकृत रूप से मौजूद रहने वाले निजी अमीन को हटाने की मांग सीओ से की है.