Advertisement
स्कूल में करें लड़कियों का सम्मान, मिलेगा अवार्ड
देवघर: अपने कक्षा की छात्रा हो या स्कूल की छात्रा हो, लेडी टीचर हो या नॉन टीचिंग स्टाफ, स्कूल परिसर में इन्हें सम्मान देने वालों को जेंडर चैंपियनशिप अवार्ड दिया जायेगा. 2017 के नये सत्र से इसकी शुरुआत हर स्कूल में की जायेगी. सीबीएसइ के साथ आइसीएसइ बोर्ड भी इस अवार्ड को शुरू करने जा […]
देवघर: अपने कक्षा की छात्रा हो या स्कूल की छात्रा हो, लेडी टीचर हो या नॉन टीचिंग स्टाफ, स्कूल परिसर में इन्हें सम्मान देने वालों को जेंडर चैंपियनशिप अवार्ड दिया जायेगा. 2017 के नये सत्र से इसकी शुरुआत हर स्कूल में की जायेगी. सीबीएसइ के साथ आइसीएसइ बोर्ड भी इस अवार्ड को शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर जल्द ही स्कूल को सूचना भेजी जायेगी. ज्ञात हो कि आये दिन स्कूल स्तर पर अश्लील हरकतें, आपसी लड़ाई, लेडी टीचर के साथ मिस विहेव की घटनाएं घटती है. इस संबंध में अभिभावकों व स्कूल की शिक्षिकाओं की ओर से शिकायतें बोर्ड को आती है. इसे ध्यान में रखते हुए स्कूलों में जेंडर चैंपियनशिप अवार्ड शुरू किया जायेगा.
हर स्कूल में चुना जायेगा एक छात्र : जेंडर चैंपियनशिप अवार्ड की शुरुआत अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक होगी. इस दौरान कई राउंड में यह स्कूल स्तर पर आयोजित किया जायेगा. इस अवार्ड में स्कूल का एक (छात्र) लड़का चुना जायेगा. यह अवार्ड के लिए सातवीं से 12वीं तक छात्र शामिल होंगे. सातवीं से 12वीं तक की कक्षा से एक से अधिक छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं. कक्षा स्तर पर तीन राउंड होंगे. इसमें उन छात्रों को चुना जायेगा, जो अपनी कक्षा या स्कूल की दूसरी छात्राओं के साथ अच्छा व्यवहार करते देखे जायेंगे. हर स्कूल से एक छात्र इसमें चुना जायेगा तथा उन्हें जेंडर चैंपियनशिप अवार्ड दिया जायेगा.
वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट ने भेजी सूचना : जेंडर चैंपियनशिप अवार्ड की शुरुआत वीमेंस चाइल्ड डेवलपमेंट की ओर से किया जा रहा है. मंत्रालय ने इसकी सूचना सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड को दे दी है. सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में नये सत्र से इसे लागू किया जायेगा. फिलहाल इसे नेशनल बोर्ड में शुरू किया गया है. जल्द ही इसे स्टेट बोर्ड के स्कूलों में भी शुरू किया जायेगा. जेंडर चैंपियनशिप की पूरी प्लानिंग वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की ओर से की गयी है. इस पहल से स्कूलों में छात्राओं की स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी और साथ पढ़ने वाले छात्र भी अपनी कलीग्स को बुरी नजर से नहीं देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement