Advertisement
राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की बैठक
मधुपुर. प्रखंड परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मध्याहन भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में मधुपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोईया की बैठक करण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी मंटु चौधरी ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण मध्याह्न भोजन […]
मधुपुर. प्रखंड परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मध्याहन भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में मधुपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोईया की बैठक करण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी मंटु चौधरी ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण मध्याह्न भोजन में कार्य रहे रसोईयाओं का चौतरफा शोषण हो रहा है और रसोईयाओं के समस्या जस की तस बनी हुई है.
कहा कि रसोईयाओं के समस्या पर सरकार गंभीर नहीं है. इनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. कहा कि संगठन 22 व 23 नवंबर को अपनी मांगो के समर्थन में रांची के मोहराबादी मैदान में धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने सभी रसोईया को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया. मौके पर देवघर जिला के महासचिव उतम शर्मा, बंटी कुमार शर्मा, हेमलाल यादव, छोटा शरीफ मियां, सकीना खातुन, सीमा हांसदा, सुकुमारी देवी, गुलबानो, रूकसाना, चानो देवी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement