देवघर: देवघर नगर निगम में नीरज कुमार, रवि झा, प्रभु शंकर फलाहारी, कुंदन वर्मा, आनंद भारद्वाज आदि आधा दर्जन से अधिक लोग अनुकंपा में नौकरी पाने के इंतजार भटक रहे हैं. सभी निगम के जनप्रतिनिधि और निगम का चक्कर काटते-काटते थक गये. इस बीच दो बाद अधिकारी भी बदल गये हैं. हालांकि नगर विकास एवं आवास विभाग ने अपनी ओर से पहल कर दी है.
विभाग ने पत्र भेज कर अनुकंपा कर्मियों को जल्द से जल्द नौकरी देने का निर्देश भी दिया है. शैलजा देवी, शुभलक्ष्मी देवी, दिनेश यादव, रवि राउत, आशीष कुमार झा उर्फ कन्हैया झा आदि एक दर्जन पार्षदों में निगम में कर्मियों की कमी को देखते हुए जल्द रखने का पक्ष में है.
सभी ने बोर्ड की पूर्ण बैठक में उठाने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग से सरकार के अवर सचिव राहुल कुमार के हवाले से पत्र आ चुका है. इसमें पहला पत्र 17 जून 2016 व दूसरा पत्र 10 अगस्त को आया है. दोनों पत्रों की जानकारी है. बोर्ड की बैठक में पार्षदों की सहमति से उठाया जायेगा. इस पर ठोस निर्णय लेने के बाध्य किया जायेगा.