Advertisement
आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा उड़ान 2016 का परिणाम जारी, 54 विद्यार्थियों का चयन
देवघर : ऑल झारखंड आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा (उड़ान) 2016 के दूसरे चरण का परिणाम जारी कर दिया गया है. ए, बी व सी ग्रुप में कुल 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. डीपीएस रांची में 14 नवंबर को राज्यस्तर पर आयोजित होने वाली तीसरे चरण की परीक्षा के लिए देवघर के 54 विद्यार्थियों […]
देवघर : ऑल झारखंड आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा (उड़ान) 2016 के दूसरे चरण का परिणाम जारी कर दिया गया है. ए, बी व सी ग्रुप में कुल 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. डीपीएस रांची में 14 नवंबर को राज्यस्तर पर आयोजित होने वाली तीसरे चरण की परीक्षा के लिए देवघर के 54 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. सभी चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि को परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा आवश्यक निर्देश से संबंधित पत्र भी जारी किया गया है.
विभिन्न ग्रुपों के चयनित विद्यार्थी
ग्रुप-ए
मध्य विद्यालय मारगोमुंडा के कुंदन नापित व स्नेहा पांडेय, उत्क्रमित हाइस्कूल उर्दू पकरिया के समशाद अंसारी व बाबू हुसैन, मध्य विद्यालय रोहिणी कन्या की वर्षा कुमारी व सोनिका कुमारी, उत्क्रमित हाइस्कूल पिपरा उर्दू के अशोक मंडल व बबलू राय, मध्य विद्यालय पहाड़ियाटांड के अन्नु कुमारी व अरविंद कुमार, दीनबंधु मध्य विद्यालय देवघर के हिना कुमारी व मोनू कुमार, देवसंघ नेशनल स्कूल की अंजली कुमारी व सुधा कुमारी, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल देवघर के कुमार प्रशांत व जुनैद आलम, रेड रोज स्कूल देवघर के अंकित कुमार व आदित्य आर्यन एवं गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के रितु राज व अभिषेक आनंद चयनित हुए हैं.
ग्रुप-बी
हाइस्कूल रोहिणी के अभिषेक शर्मा व कुमार विजय, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर के अनुप कुमार व निखिल कुमार, प्लस टू सारवां देवघर के विशाल कुमार व आकाश कुमार, उत्क्रमित हाइस्कूल चांदडीह के अनमोल कुमार मंडल व रितेश कुमार राय, आरके हाइस्कूल सरसा के रितेश कुमार मंडल व उदय कुमार मंडल, देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर के अंकुर मिश्रा व अभिषेक कुमार राय, रेड रोज स्कूल देवघर के दिव्यांशु कुशवाहा व हिमांशु कुमार, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के अभिजीत आनंद व आदित्य राज व ग्रीनविच स्कूल देवघर के विष्णु मंडल व विपीन धारा चयनित हुए हैं.
ग्रुप-सी
आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के आयुष कुमार गुप्ता व मो शाद आलम, प्लस टू उत्क्रमित हाइस्कूल केंदुआ देवीपुर के कर्ण कुमार वरनवाल व विजय, केजीवीए मधुपुर की संजू कुमारी व आरती कुमारी, केजीवीए पालोजोरी की रंजिता मुर्मू व अलिशा बेसरा, केजीवीए करौं की भगवती कुमारी व अमेली हांसदा, देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर की अन्नु कुमारी व मीनू सोरेन, रेड रोज स्कूल देवघर के प्रत्यदीप घंटा व प्रेम वरनवाल एवं गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के अंशुमन त्रिपाठी व शिवांगी श्रुति चयनित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement