मधुपुर: रेल थाना अंतर्गत काशीटांड़ व विद्यासागर के बीच रेलवे पोल संख्या 258/14-16 के पास एक महिला ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी की लखी मनी हांसदा के रूप में किया गया है.
छह माह पूर्व ही उसकी शादी नारायणपुर थाना क्षेत्र के पहरूडीह निवासी संजीत मरांडी उर्फ छोटू के साथ हुई थी. मृतका के पिता तरुण हांसदा ने पति संजीत के खिलाफ हत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला मधुपुर रेल थाना में दर्ज कराया है.
पिता तरुण हांसदा ने आरोप लगाया कि संजीत का दूसरी महिला से संबंध था. जिसका उसकी पुत्री हमेशा विरोध करती थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद दो महीने तक उसकी बेटी मायके में रही. घटना के एक दिन पूर्व ही वह ससुराल आयी थी. ससुराल में नजायज संबंध को लेकर पति से विवाद हुआ. इसके बाद उसकी पुत्री ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली.