11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्टेट चेक पोस्ट नहीं रहने से हो रही गिट्टी की तस्करी

देवघर: पिछले दिनों संताल परगना के पहाड़ों को तोड़कर देवघर के रास्ते से बडे़ पैमाने पर बिहार व यूपी भेजी जा रही अवैध गिट्टी जांच के दौरान पकड़ी गयी थी. अगर यह जांच स्थायी रूप से की जाये तो पाकुड़, दुुमका व राजमहल से पहाड़ियों को तोड़कर गिट्टी की तस्करी को रोकी जा सकती है. […]

देवघर: पिछले दिनों संताल परगना के पहाड़ों को तोड़कर देवघर के रास्ते से बडे़ पैमाने पर बिहार व यूपी भेजी जा रही अवैध गिट्टी जांच के दौरान पकड़ी गयी थी. अगर यह जांच स्थायी रूप से की जाये तो पाकुड़, दुुमका व राजमहल से पहाड़ियों को तोड़कर गिट्टी की तस्करी को रोकी जा सकती है. गिट्टी के तस्करों ने संताल परगना से तस्करी का सबसे सुगम मार्ग देवघर को ही चुना है.

देवघर के रास्ते बिहार में प्रवेश करने के बाद देश के कोई भी कोने में गिट्टी भेजी जा रही है. देवघर के समीवार्ती क्षेत्र में अगर इंटर स्टेट चेक पोस्ट बना दिया जाये तो गिट्टी की तस्करी के साथ-साथ संताल परगना में पत्थरों के अवैध खनन में भी कमी आयेगी. चेक पोस्ट में गिट्टी का चालान व परमीट की भी जांच हो सकती है.

देवघर में खोरीपानन, दर्दमारा व जयपुर मोड़ के पास इंटर स्टेट चेक पोस्ट नहीं रहने की वजह से यह अवैध धंधा फल-फूल रहा है. अगर पोस्ट बना दिया जाये राज्य सरकार काे राजस्व प्राप्ति केे साथ-साथ तस्करी पर ब्रेक लग सकती है. पिछले दिनों परिवहन विभाग व पुलिस की छापेमारी में देवघर में अवैध गिट्टी लोडेड पकड़े गये 100 ट्रकों में एक भी चालान नहीं मिला था. इसे लेकर देवघर के तीन अलग-अलग थाने में आधे दर्जन झारखंड खनिज समनुदान नियमावली के तहत अवैध एवं सरकारी राजस्व की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें