पुलिस के अनुसार उमेश अपने साला मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा निवासी मोनू दास व अन्य के साथ कार्यक्रम देख कर मोहनपुर इलाके से सुबह में घर लौट रहा था. उसी दौरान ज्वाला चौक के समीप सारवां की तरफ से तेज गति में आ रही एक पिकअप वैन ने उक्त ऑटो में धक्का मार दिया. ऑटो के आगे में ही उमेश बैठा था. घटना में उसे चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर मोनू के बयान पर कुंडा थाना में दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर कुंडा थाना ले आया है. उधर भीखना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश मंडल के प्रयास से मोहनपुर सीओ द्वारा मृतक की विधवा ममता देवी को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलायी गयी. मुखिया प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी समेत पुत्र-पुत्री को छोड़ गया. पंचायत स्तर पर मृतक की विधवा को कहीं रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा.