13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गरीबों की रसोई में गैस चूल्हा

जसीडीह: अब गांव की बीपीएल परिवार की महिलाएं खाना बनाने के लिए लकड़ी-फूसे के चूल्हे जलाने से मुक्ति मिल जायेगी. अब वे भी गैस ईंधन पर भोजन पका सकेगी. भैया दूज के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से बीपीएल महिलाओं को यह तोहफा केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरे […]

जसीडीह: अब गांव की बीपीएल परिवार की महिलाएं खाना बनाने के लिए लकड़ी-फूसे के चूल्हे जलाने से मुक्ति मिल जायेगी. अब वे भी गैस ईंधन पर भोजन पका सकेगी. भैया दूज के अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से बीपीएल महिलाओं को यह तोहफा केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत कर दी है.

जसीडीह पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में देवघर जिले के लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ का शुभारंभ कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने पांच गैस एजेंसी के पांच-पांच बीपीएल महिला लाभुकों को गैस कनेक्शन पत्र सौंपा. शेष सभी चयनित लाभुकों को संबंधित एजेंसी से सिलिंडर एवं चूल्हा दिया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल महिला लाभुकों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन पत्र, रसोई गैस सिलिंडर तथा चूल्हा उपलब्ध कराने का संकल्प सरकार लिया है. गांव के गरीब तबके की महिलाओं की कठिनाई को प्रधानमंत्री ने समझा, उसे महसूस किया और तभी इस योजना को लांच किया है.

भैया दूज के अवसर पर यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का बहनों को तोहफा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘अच्छे दिन’ का वादा पूरा कर रहे हैं. बीपीएल महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन, सिलिंडर और चूल्हा मिलने से इनके जीवन शैली में बदलाव होगा. कोयला, गोइठा व लकड़ी से खाना बनाने से प्रदूषण तो हो ही रहा था. महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा था. इसलिए अब उन्हें इससे निजात मिलेगा.
गड़बड़ी हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई
मंत्री रणधीर ने सभी डीलरों को आगाह किया कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि एपीएल परिवारों से गैस कनेक्शन के लिए कई गुना अधिक राशि ली जा रही है. प्राप्त शिकायत पर सारठ में भारत गैस के दो कर्मियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जनकल्याण की योजना में किसी भी बिचौलिये या गैस एजेंसी को सरकार कदापि नहीं बख्सेगी. कड़ी कार्रवाई होगी.
अच्छे दिन की दिशा में बढ़ा कदम : विधायक
विधायक नारायण दास ने कहा कि किस प्रकार गरीब परिवार से आने वाले हमारे प्रधानमंत्री ने ईंधन के लिए महिलाओं को होने वाली कठिनाइयों को महसूस किया. उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपने शासनकाल में ही मुफ्त गैस कनेक्शन की व्यवस्था की. इस तरह की योजना अच्छे दिन की दिशा में ठोस कदम है.
जीवन स्तर में आयेगा बदलाव : डीसी
इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि इस उदारवादी योजना के लागू होने पर गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाली महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव आयेगा. उनका जो समय ईंधन जुगाड़ में बीतता था, अब उन्हें परेशानी नहीं होगी. डीसी ने फर्जी लाभुकों को सचेत करते हुए कहा कि जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ लेते हुए पकड़े जायेंगे उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
4000 लाभुकों को मिलेगा लाभ : डीएसओ
डीएसओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भैयादूज के अवसर पर सभी बहनों को सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना का उपहार दिया जा रहा है. देवघर जिला अन्तर्गत चार हजार बीपीएल महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ दिया जाना है. उन्होंने कहा कि जिला में सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 2 लाख 60 हजार बीपीएल परिवार हैं. जिसमें से 2 लाख 19 हजार 86 परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की परिधि में लाया जा चुका है. जो लगभग 86 % है.

इस अवसर पर डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन तथा डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार सहित कई पदाधिकारी व लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें