आधुनिकीकरण. देवघर में इस माह पूरा हो जायेगा डिजिटलाइजेशन
Advertisement
छह अंचलों का अभिलेख हुआ ऑनलाइन
आधुनिकीकरण. देवघर में इस माह पूरा हो जायेगा डिजिटलाइजेशन देवघर : जमीन का म्यूटेशन व लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए भू-अभिलेखों के डिजिटलाइजेश में रांची के बाद देवघर दूसरा जिला बनेगा. देवघर में कुल नौ अंचलों में से छह अंचलों करौं, सारवां, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी का अभिलेख ऑनलाइन हो चुका है. इन […]
देवघर : जमीन का म्यूटेशन व लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए भू-अभिलेखों के डिजिटलाइजेश में रांची के बाद देवघर दूसरा जिला बनेगा. देवघर में कुल नौ अंचलों में से छह अंचलों करौं, सारवां, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी का अभिलेख ऑनलाइन हो चुका है. इन अंचलों के खतियान व पंजी-टू ऑनलाइन कर दी गयी है. शेष तीन अंचल देवघर, मधुपुर व मोहनपुर का अभिलेख भी 80 फीसदी ऑनलाइन कर दिया गया है.
जमीन के इन दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिये जाने से अब लोग अपनी जमीन का म्यूटेशन या लगान इंटरनेट के जरिये जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए आवेदन करने के बाद 21 दिनों के अंदर जमीन का म्यूटेशन जांच होगी व जांच में सही पाये जाने के बाद स्वत: कर म्यूटेशन कर दिया जायेगा. जबकि लगान रसीद कटाने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा लेनी होगी. अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर ऑनलाइन रसीद कटवा सकते हैं.
दोनों सेवा चालू किये जाने के बाद अंचल कार्यालय को रजिस्ट्री ऑफिस से इंटीग्रेशन कर दिया जायेगा. ताकि रजिस्ट्री ऑफिस में जिस जमीन की रजिस्ट्री के लिए आवेदन दिया जायेगा, उसका तुरंत ऑनलाइन मिलान किया जा सके. अगर कोई गलत दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री का प्रयास करेगा तो ऑनलाइन दाग नंबर व जमाबंदी नंबर में चंद मिनटों में ही सत्यापन हो जायेगा व गलती को पकड़ी जा सकती है.
कहते हैं अपर उपायुक्त
छह अंचलों का खतियान व पंजी-टू ऑनलाइन कर दिया गया है. करौं, सारठ, सारवां, देवीपुर, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी के लोगों पहले चरण में यह सुविधा मिलेगी. शेष तीन अंचल देवघर, मधुपुर व मोहनपुर का भी 80 फीसदी ऑनलाइन का कार्य हो चुका है.
– अनिलसन लकड़ा, अपर उपायुक्त, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement