शव की तलाश में चितरा पुलिस दुमका रवाना
Advertisement
हत्या के आरोप में युवक को पकड़ा किया पुलिस के हवाले, कार्रवाई की मांग
शव की तलाश में चितरा पुलिस दुमका रवाना चितरा : चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव के ग्रामीणों ने ठाढ़ी निवासी इंतियाज अंसारी के हत्या किये जाने के आरोप में पालोजोरी थाना क्षेत्र के परसनी गांव निवासी शरीफ अंसारी को पकड़ कर चितरा पुलिस के हवाले कर दिया. मानवाधिकार संघ के जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता […]
चितरा : चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव के ग्रामीणों ने ठाढ़ी निवासी इंतियाज अंसारी के हत्या किये जाने के आरोप में पालोजोरी थाना क्षेत्र के परसनी गांव निवासी शरीफ अंसारी को पकड़ कर चितरा पुलिस के हवाले कर दिया. मानवाधिकार संघ के जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि इंतियाज अंसारी को घर से बुलाकर गत 22 सितंबर को अगवा कर लिया गया था. इसकी सूचना इंतियाज अंसारी की पत्नी मेमून बीबी द्वारा चितरा थाना में दी गयी थी.
इंतियाज के बड़े भाई आजाद अंसारी 22 सितंबर की शाम में घर से बुलाकर ले गया था, उसके बाद से वापस नहीं आया. गांव में बैठक कर आरोपित से पूछताछ की गयी तो उसने सबों के सामने इंतियाज की हत्या दुमका से 40 किलोमीटर दूर में कर दिये जाने की बात कही. मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष जमाल अंसारी व प्रखंड अध्यक्ष नजरूल आलम आदि ने ग्रामीणों को एकजुट किया और चितरा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ट्रांसफॉर्मर क्वाइल चोरी के प्रयास में करंट से युवक की मौत हुई है. हालांकि अब पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी. इसलिए डर से शव के अन्यत्र जमीन में गाड़ दिया गया है. मौके पर उपमुखिया शेखावत अंसारी, याकुब अंसारी, सुलेमान मियां, वसीम अंसारी, हृदय सिंह, आबुल अंसारी, कलीमुदीन अंसारी, जबीर अंसारी, मेहमूद अंसारी, कबीर अंसारी, समीम अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने चितरा थाना पहुंचकर उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई.
आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम शव की तलाश में दुमका के लिए रवाना हो गई.
कार्रवाई की मांग के लिए थाना पहुंचे आक्रोशित ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement