11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेवगंज में भी झड़प, जवान सहित आठ घायल

साहिबगंज: मुफस्सिल थानांतर्गत महादेवगंज मुसलिम टोला में गुरुवार की शाम करीब छह बजे तजिया जुलूस घुमाने के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. बताया जाता है कि काफी समय तक दोनों गुटों के उपद्रवी तथ्वों के बीच पत्थरबाजी होते रही. सूत्रों के अनुसार तीन राउंड गोली भी फायर हुई. इसके बाद पुलिस को […]

साहिबगंज: मुफस्सिल थानांतर्गत महादेवगंज मुसलिम टोला में गुरुवार की शाम करीब छह बजे तजिया जुलूस घुमाने के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. बताया जाता है कि काफी समय तक दोनों गुटों के उपद्रवी तथ्वों के बीच पत्थरबाजी होते रही. सूत्रों के अनुसार तीन राउंड गोली भी फायर हुई. इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस का इस्तेमल करना पड़ा. हालांकि गोली चलने की पुष्टि प्रशासन द्वारा अब तक नहीं हो पायी है. इसके बाद महादेवगंज में तनाव की स्थिति है. इस घटना में बीच बचाव करने में पुलिस के करीब आधा दर्जन जवान घायल हो गये. इस घटना में छह जवान घायल हो गये हैं.
घायलों में हवलदार देवेंद्र प्रसाद, बेरांग सिंह हेंब्रम, चौकीदार जलधर प्रसाद पासवान, हवलदार अर्जुन हेंब्रम, एएसआइ कृष्ण मुरारी, जैप पांच के जवान शंभू कुमार मेहता आदि हैं. वहीं महादेवगंज निवासी मधु मंडल, भीम साह, मधुसुदन भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज किया गया.
तय मार्ग से इतर जुलूस निकालने पर हुआ विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक समुदाय के लोग मुहर्रम जुलूस तय रास्ते से न जाकर दूसरे मार्ग पर निकल पड़ा. इसके बाद ही विवाद शुरू हुआ. महादेवगंज गांव स्थानीय लोगाें का कहना था कि एक धर्मस्थल को दूसरे समुदाय के लोग ने क्षतिग्रस्त किया व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. वहीं दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके धर्मस्थल में तोड़-फोड़ की गयी. दोनों ओर से एनएच 80 जाम करके नारेबाजी करने लगे. इसी बीच दोनों समुदाय के बीच मारपीट हुई. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. कई घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मोटरसाइकिल व ठेला को तोड़ दिया गया. एक समुदाय की महिला ने कहा कि घर में घुस कर तोड़-फोड़ की. उनका एक पुत्र गायब है.
जिला मुख्यालय से भेजा गया अतिरिक्त बल
घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा गया. इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुये एसडीओ-डीएसपी के बाद डीसी व एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी की और सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. सूत्रों के अनुसार, एक समुदाय के लोगों द्वारा दो पुलिस जवान के हथियार भी छिन लिये गये. कहने लगा कि गोली चलाओ लेकिन बाद में वापस कर दिया गया. मारपीट की घटना में मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. कई पुलिस जवानाें पर हथियार से हमला किया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही अधिकांश दुकानें बंद हो गये. विद्युत बाधित रहने के कारण लोगों ने दूरभाष पर ही जानकारी लेना शुरू कर दिया. महादेवगंज पथ के दोनों ओर लोग लाठी डंडे लेकर किसी भी घटना से निबटने के लिये देख रहे थे. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन जिला प्रशासनके मदद से माहौल शांत कराया गया. गांव में डीसी उमेश प्रसाद सिह, एसपी पी मुरूगन, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, सदर एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल, बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, दंडाधिकारी डीएसई जयगोविंद सिंह, मोतीलाल हेंब्रम, प्रभात शंकर सहित मुफस्सिल, मिर्जाचौकी, जिरवाबाड़ी, नगर व अन्य थाना क्षेत्र के पुलिस बल पहुंच कैंप किये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें