Advertisement
दुर्गोत्सव का समापन. मां से अगले बरस फिर आने का निवेदन
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. विभिन्न दुर्गापूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का अंतिम दर्शन भक्तों ने किया. पूजा को लेकर श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, पुलपार दुर्गा पूजा समिति व शेखपुरा स्थित राज राजेश्वरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा व गांधी चौक स्थित पुरानी […]
मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. विभिन्न दुर्गापूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का अंतिम दर्शन भक्तों ने किया. पूजा को लेकर श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, पुलपार दुर्गा पूजा समिति व शेखपुरा स्थित राज राजेश्वरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा व गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला स्थित विद्युत सज्जा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इन जगहो में मेला का भव्य आयोजन किया गया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरण का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मां से अगले वर्ष पुन: खुशियों के साथ वापस लौटने की प्रार्थना की.
इन जगहों में भी हुई दुर्गापूजा
पंचमंदिर रोड स्थित पूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा आयोजन किया गया. इसके आलावा खलासी मुहल्ला स्थित मिलन संघ पूजा समिति, नया बाजार पूजा समिति, लालगढ पूजा समिति, कालीपुर टाउन पूजा समिति, पुरानी धर्मशाला, रेलवे न्यू कॉलोनी, रामचंद्र बाजार हटिया, नावाडीह भेडवा, गडिया, पाथरोल, मिसरना, साप्तर,जगदीशपुर, बुढैय, फुलची, फागो, बरमसिया आदि इलाकों में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई.
प्रशासन दिखा सतर्क
दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखी. अनुमंडल पदाधिकारी रामवृक्ष महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार समेत दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पदाधिकारी विभिन्न पूजा पंडालों व भीड-भाड वाले इलाकों की गश्ती किया गया. वहीं पुलिस द्वारा कई जगह स्काइ लाइट कीव्यवस्था किया गया था. वहीं कई राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनो द्वारा श्रद्वालुओं के लिए प्याउ की व्यवस्था की गयी थी.
धूमधाम से पूजा संपन्न
करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मंगलवार व बुधवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर कर्णेश्वर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, देव पाडा दुर्गा मंदिर, आचार्य पाडा दुर्गा मंदिर, कायस्त पाडा दुर्गा मंदिर के अलावे रांगासिरसा, डिंडाकोली, बसकुपी आदि मंदिरो में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. कई जगहों में मेला का भी आयोजन किया गया. मंगलवार को प्रसिद्ध राजा तालाब में बारी-बारी से मूर्ति विसर्जन किया गया. विसर्जन में लोगों में काफी उमंग देखा गया. लोग ढोल-ढाक से साथ नाचते-गाते मां की प्रतिमा को जलाशय में विसर्जित किया.
शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न
मारगोमुंडा. दुर्गा पूजा व मुहर्रम क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर इलाकों में काफी चहल-पहल रही. पर्व को लेकर मारगोमुंडा आकर्षण का केंद्र बना रहा. यहां दुर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. श्रद्वालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर मंदिर में लगी रही. विधि विधान पूर्वक लोगों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement