देवघर: देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम दिलीप प्रामाणिक है. वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला बताया जाता है. ऑन ड्यूटी चिकित्सक की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची व लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. परिजनों के पता ठिकाना न होने से लाश अब भी पुलिस की देखरेख में है.
अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार, दोपहर तकरीबन दो से 2.30 बजे के बीच सत्संग नगर आश्रम परिसर से एंबुलेंस के जरिये बेहोशी की अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था.
इससे पूर्व वह दोपहर एक बजे सत्संग नगर आश्रम पहुंचा. तबियत खराब होने पर वह गिर रहा था. लोगों ने सहारा दिया तो उसने अपना नाम व जिले का नाम बताया. फौरन सत्संग अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.