सारठ बाजार. कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने प्रखंड की डिंडाकोली पंचायत के नैयाडीह असाहना गांव में बीपीएल परिवारों को दुधारु गाय दिये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डिंडाकोली पंचायत में 514 बीपीएल परिवारों के बीच गाय वितरण करने की योजना है. गरीब किसान दूध उत्पादन कर अच्छा मुनाफा हासिल कर सके इसलिए सरकार यह योजना चला रही है.
कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सारठ को नंबर वन बनाना है. दूध किसानों के घर से ही खरीद लिया जाये इसकी व्यवस्था की जायेगी. मौके पर मौजूद जिला गव्य विकास पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा लोगों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया. कृशि मंत्री ने मुखिया रुक्मणि देवी से कहा कि गरीबों को आवेदन भरने में व जमा करने में सहयोग करें.
इस अवसर पर मुखिया रुमक्मणि देवी, विष्णु राय, चन्दन सिंह, संजय मंडल, संतोष मंडल, अकमल मिर्जा, मोहन मुर्मू, जटु सिंह, सुल्तान अंसारी, शंकर मंडल, कैलाश पंडित, गंगाराम पंडित, आनन्द पंडित, रामेश्वर हांसदा, हरिहर पंडित, मोहन मुर्मू, रामकिशोर पंडित समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.