देवघर: देवघर व जसीडीह शहरी क्षेत्र में अजय नदी से होनेवाली पेयजलापूर्ति पीने योग्य नहीं है. अजय नदी स्थित नवाडीह व पतारडीह शंप से शहर को सीधे नदी का पानी सप्लाइ किया जा रहा है. पानी को फिल्ट्रेंशन करने की कोई व्यवस्था पीएचइडी के पास नहीं है.
इसके कारण शहरवासियों को गंदा पानी आपूर्ति की जाती है. नवाडीह व पतारडीह से पानी को बसुवाडीह शंप में स्टोर किया जाता है, लेकिन बसुवाडीह में फिल्ट्रेंशन प्लांट नहीं है. वहां पानी में फिटकिरी व ब्लीचिंग पाउडर डाल कर साफ किया जा रहा है. इसके बाद पानी पुराना मीना बाजार टंकी में स्टोर किया जाता है और लोगों को सप्लाइ किया जाता है. वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण प्रतिदिन पानी सप्लाइ नहीं हो रहा है.
जोन टू से कहां-कहां सप्लाइ होता है पानी
जोन टू से पुरानी मीना बाजार, सनवेल बाजार, सर्राफ स्कूल, आजाद चौक, पश्चिम टोला, माथा बांध, झौसागढ़ी, काली रखा, नौलखा व अन्य जगहों पर पानी सप्लाइ हो रहा है.
दो तीन दिनों से गंदा पानी हो रहा है सप्लाइ
दो-तीन दिन से सनवेल बाजार, झौसागढ़ी व अन्य क्षेत्र में गंदा पानी सप्लाइ हो रहा है. पानी में कीड़े आदि निकल रहे थे. इसके कारण लोग परेशान हैं.