10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि व कॉलेज में पांच टर्म से नहीं हुआ छात्र संघ का चुनाव

देवघर: पांच टर्म से सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका में छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर छात्र संघ का मजबूत प्रतिनिधि नहीं है. नतीजा छात्र अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. वहीं कॉलेज व महाविद्यालय स्तर पर छात्र हित में कोई […]

देवघर: पांच टर्म से सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका में छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर छात्र संघ का मजबूत प्रतिनिधि नहीं है.

नतीजा छात्र अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. वहीं कॉलेज व महाविद्यालय स्तर पर छात्र हित में कोई गतिविधि भी नहीं हो रहा है. छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष गंभीरता से नहीं रख पाते हैं. एक तरफ छात्र-छात्राएं विलंब से चल रहे शैक्षणिक सत्र से परेशान हैं.

वहीं स्थानीय समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और न ही कॉलेज प्रशासन गंभीरता दिखा रहा है. गौर करें तो करीब तीन दशक बाद वर्ष 2007 में पहली बार महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ का चुनाव हुआ था. एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद दूसरे टर्म का चुनाव वर्ष 2008 में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर हुआ था. इसके बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखलायी. इस वजह से वर्ष 2009 से छात्र संघ का चुनाव नहीं हो पाया है.

छात्रों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं
छात्र संघ का चुनाव नियमित होता व विवि व महाविद्यालय स्तर पर मजबूत प्रतिनिधि होता तो आज शिक्षा का स्तर एवं अन्य परेशानियों से छात्र-छात्रओं को रू -ब-रू नहीं होना होता. नतीजा है कि आये दिन छात्रों को मांगों को मनमाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें