मधुपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास के बुधवार को मधुपुर आगमन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री आइटीआइ कॉलेज का उदघाटन करेंगे. श्रम मंत्री राज पलिवार ने मंगलवार को मारगोमुंडा के चेतनारी स्थित आइटीआइ कॉलेज भवन की रंग रोगन व साफ-सफाई के अलावा कॉलेज परिसर स्थित सभा स्थल का जायजा लिया. एसडीओ व एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश भी दिये.
उन्होंने कॉलेज के रेस्टोरेंट, कमरा, पानी की व्यवस्था, बिजली, शौचालय का निरीक्षण करते हुए दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उनके आगमन को लेकर रांची से विशेष शाखा, पुलिस बल, सुरक्षा दस्ता समेत अन्य अधिकारियों का टीम स्थल पर पहंुच गया है और सुरक्षा के ख्याल से मंच को अपने देखरेख में ले लिया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, एसडीओ रामवृक्ष महतो समेत अन्य अधिकारी भी चेतनारी पहंुच कर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं.
मौके पर एसडीओ रामवृक्ष महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग व पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता समेत अवनी भूषण, सुशांत राय, गौतम मिश्रा, राहुल झा, टीमु महाराज, पप्पु पांडेय, आशीष झा, चंदन मिश्रा, गोपी वर्मन, अशोक कुमार गुप्ता, प्रमोद शर्मा आदि थे.