पालोजोरी : मटियारा पंचायत के गढ़सरा गांव के एक तालाब में जलपरी दिखने की खबर इस तरह फैली कि देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी. बस फिर क्या था जलपरी की तलाश में कुछ उत्साही युवक तालाब में कूद पड़े. काफी मशक्कत के बाद जब कुछ नहीं मिला तो लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे.
जितनी मुंह उतनी बातें. देर शाम तक लोगों की भीड़ तालाब किनारे जलपरी की झलक पाने के इंतजार में जमी रही. दरअसल रविवार की दोपहर कुछ महिलाएं गढ़सरा चरकुनिया तालाब में नहाने गयी थी. इसी दौरान एक महिला ने तालाब में एक सुंदर युवती जैसी आकृति को तैरते हुए देखने की बात कही. जिसके बाद अन्य महिलाओं ने भी तालाब में जलपरी जैसी आकृति को देखने का दावा किया था. कुछ लोग इसे महज अफवाह मान रहे हैं तो कुछ पूर्व में भी दैवीय चमत्कार होने की बात कह रहे हैं.