चितरा: गिरिजा खदान के कोल डंप में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कैजुअल मजदूरों काे संबोधित किया. उन्होंने कहा कि शनिवार से कोयला ढुलाई चालू हो जायेगी. कहा कि कैजुअल मजदूरों को 50 हजार से एक लाख टन तक कोयला रोड सेल के लिए ऑफर दिया जायेगा. चितरा कोलियरी में ऑउटसोर्सिंग का कार्य चालू हो गया है. जल्द बंद पड़े खून खदान को भी चालू कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जंगल विभाग की अड़चने दूर की जा रही है.
उन्होंने चितरा कोलियरी के नवपदस्थापित महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह व खनन महाप्रबंधक बीके सिंह से बातचीत करने के बाद डंपर मालिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी ट्रांसपोर्टिंग चालू करे. दीवाली से पहले तक कोयला शॉर्टेज के नाम पर काटा गया पैसा दे दिया जायेगा. मजदूरों को कभी काम की कमी होने नहीं दी जायेगी.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, मजदूर नेता नवल किशोर राय, नरेश चंद्र महतो, गुरुदेव भंडारी, सुकुमार मंडल, भूदेव चंद्र महतो, मनोज कुमार महतो, मुन्ना मिश्रा, पीसी राय, आदर्श दास आदि थे.
करोड़ों की पुल-पुलिया का उदघाटन
चितरा. सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता के आवागन को सुलभ बनाने के लिए करोड़ों रूपये की लागत से बने कई पुल का उदघाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. कृषि मंत्री ने चितरा थाना क्षेत्र के सिमला गांव स्थित सिमला लोकपुर के बीच जोरिया पर बने पुलिया, कनाटांड़ महलजोरी के बीच बने पुलिया, पालोजोरी प्रखंड स्थित रामपुर से नयाटोला गांव के बीच बने पुलिया, पिंडारी सुखजोरा के बीच बनी पुलिया, पिछड़ी घोरमारा में बने पुलिया व सारठ प्रखंड के पाथलजोर करहिया गांव में बने पुलिया का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि सिमला पंचायत स्थित जोरिया में श्रृखंलाबद्ध तीन चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर ए ई कृष्ण कुमार चैधरी, रघुनंदन सिंह, केशव चैधरी, मणीलाल मंडल, वष्णिु भोक्ता, अनिल मंडल, शेखर महतो, भगतू यादव, रीतलाल यादव, सुधीर महतो, प्रमोद यादव, विष्णु राय, चंदन सिंह आदि थे.