पाकिस्तान को जवाब देने के लिए देश की सेना एवं प्रधानमंत्री पर देशवासियों को भराेसा करना चाहिए. उक्त बातें सैयद शाहनवाज हुसैन ने देवघर कॉलेज में आयोजित नवनिर्मित कोल भवन के उदघाटन समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पाक के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जा रही है. एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लव लेटर अभी नहीं लिखा जा रहा है. यह सब हमारे विरोधी पार्टी कांग्रेस की करतूत है. उसके पास कोई काम नहीं बचा है. इसलिए पुराने ऑडियो को वॉयरल कर रही है.
Advertisement
गुलेल नहीं बना सकता पाक करता है मुकाबले की बात
देवघर : पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान कोई पाक काम नहीं करता है. उसका नाम सिर्फ पाक है. लेकिन, हर हरकत नापाक करता है. पाकिस्तान को उसकी हैसियत बतायी जायेगी. पाकिस्तान एक गुलेल नहीं बना सकता है, लेकिन भारत से मुकाबले की बात करता […]
देवघर : पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान कोई पाक काम नहीं करता है. उसका नाम सिर्फ पाक है. लेकिन, हर हरकत नापाक करता है. पाकिस्तान को उसकी हैसियत बतायी जायेगी. पाकिस्तान एक गुलेल नहीं बना सकता है, लेकिन भारत से मुकाबले की बात करता है.
मंदिर से निकल कर कहा कार्रवाई देख थर-थर कांप रहा ‘आतंकिस्तान’
स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे के साथ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शहनावज हुसैन, सांसद मनोज तिवारी के साथ बाबा मंदिर परिसर पहुंचे. हुसैन ने मंदिर परिसर में मंदिर व श्रावणी मेले के अलावा अन्य दिनों में हाेने वाली भीड़ के बारे में स्थानीय पुरोहितों से जानकारी ली. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकिस्तान की संज्ञा दी. कहा कि भारत सरकार हर मोरचे पर जवाबी कर्रवाई कर रही है. जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है. सैन्य कार्रवाई को लेकर कहा कि सेना को हर तरह की आजादी दी गई है. ये सब बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकती. शहीद जवानों की शहदत बेकार नहीं जायेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष दीवाकर गुप्ता,मधुपुर नपा अध्यक्ष संजय यादव,देवता पांडे, मुकेश पाठक, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित दजनों भाजपाई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement