Advertisement
मवेशियों से लदे चार ट्रक जब्त
मधुपुर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात बुढैय में छापेमारी कर तस्करी कर ले जा रहे चार ट्रक मवेशी बरामद किया. साथ ही पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया गया कि मवेशियों को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नवादा से देवघर-मधुपुर होते हुए पश्चिम बंगाल […]
मधुपुर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात बुढैय में छापेमारी कर तस्करी कर ले जा रहे चार ट्रक मवेशी बरामद किया. साथ ही पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बताया गया कि मवेशियों को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नवादा से देवघर-मधुपुर होते हुए पश्चिम बंगाल का इलम बाजार ले जा रहे थे. इलम बाजार में मवेशियों का बहुत बड़ा हाट बाजार लगता है. जहां सैकड़ों बंग्लादेशी व्यापारी आते हैं जो इन्हें खरीद कर बंग्लादेश ले जाते हैं.
एसडीपीओ ने किया प्रेस कांफ्रेंस
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में बुढैय पुलिस पिकेट के पास पुलिस कैंप कर रही थी. रात को करीब दो बजे मवेशी से लदे चारों वाहन पिकेट के पास पहुंचा तो पुलिस ने रोक कर कागजात मांगी. वाहन चालकों के पास कोई कागजात नहीं था. इसी बीच दो चालक व खलासी रात का फायदा उठाते हुए भाग निकले. जब्त सभी मवेशी को मधुपुर थाना लाया गया. बताया जाता है कि चारों वाहनों में 61 मवेशी था. पुलिस ने दो ट्रक मवेशी पसिया स्थित गोपाल गौशाला व दो ट्रक तिलैया स्थित गोपाल गौशाला भेज दिया. बताया जाता है कि ट्रक में क्षमता से काफी अधिक मवेशी भरा हुआ था. जिस कारण एक मवेशी मर गया व कई घायल है.
सुरक्षित पार कराने पर मुखिया को मिलते थे रुपये: एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को थाना में प्रेस वार्ता में कहा कि इस मामले में मुजफ्फरपुर के करजा के अमरेश कुमार, सुभाष कुमार व इसी जिले के पारू थाना के भव नारायण राय व वैशाली जिला के दाउद नगर निवासी मंसुर आलम पकड़ा है. उन्होंने बताया कि मवेशी तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना के रूप में सुग्गापहाड़ी पंचायत के मुखिया कलीमुद्दीन उर्फ कलीम अंसारी के रूप में की गयी है. पहले भी पांच ट्रक मवेशी तस्करी में इसकी संलिप्ता की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि सभी ट्रकों को इस इलाके से सुरक्षित निकलवाने के नाम पर मुखिया आठ-आठ हजार रूपये प्रति वाहन वसूली करता था. जबकि ट्रक चालक को इलम बाजार पहुंचने के बाद तीन-तीन हजार अलग से दिया जाता था. उन्होंने कहा कि इस मामले में रहमान अंसारी, गुलमहाजन शेख व नजरूल शेख की भी संलिप्ता सामने आयी है. पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
एक मवेशी की हुई मौत, कई हैं घायल
पशु तस्करी कर ले जा रहे आरोपितों ने क्रूरता की हद पार कर दी. एक-एक वाहन में ठूंस कर मवेशी लादे गये थे. एक वाहन में तो एक दूसरे पर मवेशी लादे गये थे. जिसमें एक मवेशी की भी मौत हो गयी थी. जबकि कई घायल हैं. लोगों ने पशु तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement