देवघर: पुरनदाहा मुहल्ले में जमाबंदी जमीन पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली का पोल लगाये जाने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया है. उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, विद्युत विभाग को दिये आवेदन में कहा है कि हमलोग खतियानी रैयत के वंशज हैं. जहां बिजली का पोल लगाया गया है, वो पुस्तैनी जमीन है.
बावजूद विभाग ने पोल गाड़ने के पहले हमलोगों से नहीं पूछा. हमलोग गरीब हैं. हमलोगों के पास कम जमीन है. इसलिए विद्युत विभाग के द्वारा किये गये जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये.
आवेदन में मो साजिद, मो नासाद, मो सलाम अंसारी, रिजवान, मो शरीफ, मो समीद अंसारी, मो नसीर, मो युसुफ, सज्जाद आदि के हस्ताक्षर हैं. पूरे मामले पर विभाग के पदाधिकारियों से पक्ष लेना चाहा. लेकिन उपलब्ध नहीं हुए.