Advertisement
दो पक्षों में मारपीट, नौ पर प्राथमिकी
दोनों ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी सारठ : सारठ थाना के कैराबॉक गांव में दो पक्षों मे आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमीकि दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में कैराबॉक गांव के पहलवान मियां ने कांड संख्या -133/2016 भादवि के धारा 341,342,323,379,34 […]
दोनों ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
सारठ : सारठ थाना के कैराबॉक गांव में दो पक्षों मे आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमीकि दर्ज करायी गयी है. पहले मामले में कैराबॉक गांव के पहलवान मियां ने कांड संख्या -133/2016 भादवि के धारा 341,342,323,379,34 के तहत मामला दर्ज कराया. आरोप लगाया है कि उसके भाई रफीक मियां एंव जफ्फर मियां घर पर आकर कहा कि गांव में हुई गाड़ी चोरी की पंचायती में चलना है.
इनकार करने पर रफीक मियां ने मारपीट की और जेब से पंद्रह सौ रुपये निकाल लिये. उसकी पत्नी फुलबदन बीबी बीच बचाव के लिए आयी तो जफ्फर मियां ने उसे भी लाठी से मारा और सिकड़ी छीन ली. वहीं दूसरे मामले में जुबेदा बीबी ने पांच नामजद पर कांड संख्ख्या 134/2016 के तहत मामला दर्ज कराया. कहा है कि गांव के ही पहलवान मियां,सहाबुद्दीन मियां,चिराउद्दीन मियां, करीम मियां ने मिल कर लाठी, लात, घुसा से मारपीट की.इसके अलावा कई अन्य आरोप भी दूसरे पक्ष ने लगाये हैं. घटना को लेकर थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement