बैठक में डीसी ने कहा कि 259 एकड़ जमीन पूरी तरह से तैयार है, उक्त भूमि पर चहारदीवारी व मिट्टी भराई कार्य शुरू कर सकते हैं, देवघर सीओ शैलेश कुमार व मोहनपुर सीओ एमके भगत मट्टी भराई के लिए चिन्हित भूमि से मिट्टी की खुदाई में सहयोग करेंगे. डीसी ने विद्युत विभाग के जीएम को एयरपोर्ट के समीप गुजरी हुई 33 केवीए तार को हटाने का निर्देश दिया.
बाबूपुर मौजा में 47 एकड़ जमीन के लिए 25 सितंबर तक मुआवजा राशि रैयतों को भुगतान करने का निर्देश विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को दिया गया. ताकि 47 एकड़ जमीन पर दखलदियानी किया जा सके. नागर विमानन के पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि अगले माह तक चहारदीवारी निर्माण व मिट्टी भराई कार्य का टेंडर हो सकता है. बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी थे.