Advertisement
फरार निकेतन मिश्रा भागलपुर में बना नामजद
भागलपुर/देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया के समीप सिमरखुंट गांव निवासी चुन्ना झा हत्याकांड के आरोपित निकेतन मिश्रा बुधवार को भागलपुर के भीखनपुर में हुई बमकांड में नामजद आरोपित बना. चुन्ना झा हत्याकांड में निकेतन फरार चल रहा था. 2003 में जमीन विवाद में चुन्ना की हत्या कर चांदन नदी में लाश दफना दिया […]
भागलपुर/देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखिया के समीप सिमरखुंट गांव निवासी चुन्ना झा हत्याकांड के आरोपित निकेतन मिश्रा बुधवार को भागलपुर के भीखनपुर में हुई बमकांड में नामजद आरोपित बना. चुन्ना झा हत्याकांड में निकेतन फरार चल रहा था. 2003 में जमीन विवाद में चुन्ना की हत्या कर चांदन नदी में लाश दफना दिया गया था, विरोध में करीब एक सप्ताह तक देवघर को बंद बुलाया गया था. उसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चुन्ना के शव को चांदन नदी से खोज निकाला था. इस मामले में बादल मिश्रा, निकेतन मिश्रा, ओझा जी समेत कई लोगों हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
इसमें एक आरोपित बादल मिश्रा की मौत देवघर मंडल कारा में हो गयी थी. यह मामला सीआइडी में चली गयी थी व सीआइडी कई वर्षों तक जांच के बाद निकेतन मिश्रा व ओझा जी को नहीं खोजी पायी व क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दिया था. बुधवार को भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर तीन के मोती मिश्रा लेन में बम फटने से बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. बम फटने से अहिल्या देवी, ऋषि चंद्र सिन्हा और विनोद प्रसाद वर्मा घायल हुए. घायलों के परिजनों का कहना है कि मंगलवार को ही उनके घर पर बम फेंका गया था पर पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने बम को पटाखा कह पल्ला झाड़ लिया. मंगलवार को फेंका गया बम छज्जे पर अटक गया था जो बुधवार को नीचे गिर फट गया जिससे यह घटना हुई.
हत्या के केस में नामजद अभियुक्तों पर धमकाने का आरोप
बबलू सिंह ने बताया कि 2009 में अहिल्या देवी के बेटे की हत्या हुई थी. उस मामले को पुलिस ने फाइनल कर दिया था पर कोर्ट ने उस केस को फिर से खोल दिया. उस केस में गवाही के लिए नोटिस भेजा गया. उस हत्याकांड के चश्मदीद अहिल्या देवी उसकी बेटी रुचि देवी और रुचि के पति बबलू सिंह हैं. इन तीनों को गवाही देना है. इस केस में निकेतन मिश्रा, नीलम मिश्रा, अजीत पाठक, संजीव दुबे और भोला पासवान को नामजद किया गया. अहिल्या देवी के परिजनों का कहना है कि केस उठाने को लेकर नामजद अभियुक्त लगातार धमकी दे रहे हैं.
दो भाई बाहर थे, तीसरे ने फेंका था बम
अहिल्या देवी के रिश्तेदार बबलू ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे सभी लोग घर में बैठे थे. तभी निकेतन मिश्रा, पिंटू और ठनठन मिश्रा वहां आ गये. ये तीनों ही भाई हैं. बबलू ने बताया कि निकेतन और ठनठन बाहर रहे जबकि पिंटू आगे बढ़ा और उसके घर में बम फेंक भाग गया. उसके साथ बाहर खड़े दोनों भाई भी भाग गये. पुलिस को कॉल किया तो इशाकचक थाना के राम बिनोद सिंह ने उस बम को पटाखा कह दिया. पिंटू के फेंके बम में से ही एक बम छज्जे पर अटक गया था जो बुधवार को फटा.
भागलपुर पुलिस देवघर पुलिस से साध रही संपर्क
बताया जाता है कि भागलपुर पुलिस निकेतन मिश्रा के क्राइम रिकार्ड को तलाश रही है. इसके लिए भागलपुर पुलिस देवघर पुलिस से संपर्क साध रही है. भागलपुर पुलिस चुन्ना झा हत्याकांड के केस स्टेट्स समेत हत्या में संलिप्ता का पूरा ब्योरा लेने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement