14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

348 बोतल विदेशी शराब जब्त

देवघर से बेगूसराय ले जायी जा रही थी शराब सोनो/देवघर : देवघर से बेगुसराय ले जाये जा रहे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को सोनो पुलिस ने रविवार की रात बटिया घाटी से पकड़ा है. विभिन्न साइज की 348 बोतल शराब स्कोर्पियो से ले जाया जा रहा था. ये सभी बोतल 13 कार्टून में पैक […]

देवघर से बेगूसराय ले जायी जा रही थी शराब

सोनो/देवघर : देवघर से बेगुसराय ले जाये जा रहे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को सोनो पुलिस ने रविवार की रात बटिया घाटी से पकड़ा है. विभिन्न साइज की 348 बोतल शराब स्कोर्पियो से ले जाया जा रहा था. ये सभी बोतल 13 कार्टून में पैक थे. पुलिस ने स्कोर्पियो व शराब को जब्त करते हुए चालक मंजेश कुमार व उस पर सवार एक अन्य युवक बिनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक बेगुसराय स्थित गडहरा थाना क्षेत्र के बारो मोदी टोला के रहने वाले है,
जबकि बीआर09एम-2035 नंबर की जब्त स्कोर्पियो बेगुसराय के गडहरा निवासी सिकंदर कुमार यादव की है. गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल के अलावा लगभग 15 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है. सोनो के प्रभारी थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद ने बताया कि रविवार को युवकों ने देवघर से शराब की खरीदारी की थी, जिसे बेगुसराय ले जा रहा था. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे लोग पहली बार ही शराब की खेप ला रहे थे, परंतु पुलिस को शक है कि ये लोग शराब की तस्करी में काफी पूर्व से जुड़ा हुए हैं. युवक के पास से बरामद मोबाइल उसके नेटवर्क का राज खोल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें