Advertisement
सटकी : थमने का नाम नहीं ले रहा डायरिया
तीसरे दिन भी पांच नए मरीज की हुई पहचान पालोजोरी : पालोजोरी प्रखंड के सटकी गांव में फैला डायरिया का असर कम नहीं हो रहा है. रविवार को भी गांव में डायरिया के पांच नये मामले सामने आये. हलांकि तीसरे दिन भी सीएचसी की टीम चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी की अगुवाई में गांव पहुंचकर […]
तीसरे दिन भी पांच नए मरीज की हुई पहचान
पालोजोरी : पालोजोरी प्रखंड के सटकी गांव में फैला डायरिया का असर कम नहीं हो रहा है. रविवार को भी गांव में डायरिया के पांच नये मामले सामने आये. हलांकि तीसरे दिन भी सीएचसी की टीम चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी की अगुवाई में गांव पहुंचकर लोगों के इलाज में जुटी रही. डॉ लियाकत के अनुसार सभी मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है और उन्होंने आशा जताई कि एक दो दिनों के अंदर गांव की स्थिति बिल्कुल सामान्य हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुराने सभी डायरिया के मरीज की स्थिति सामान्य है. टीम में सीएचसी के चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी के अलावे ड्रेसर शिवकुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
ब्लिचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव
सटकी गांव में डायरिया को कंट्रोल करने के लिए एहतियात के तौर पर रविवार को ब्लिचिंग पाउडी का छिड़काव किया गया. गांव के चापानल, नाली, घरों के सामने जमा पानी के पास व डायरिया से आक्रांत लोगों के घरों के सामने ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ.
पांच नये डायरिया मरीज का हुआ इलाज
चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने रविवार को पांच नए डायरिया के मरीज उमापती गोरांय, सुनिल गोरांय, खिरू बाला दासी, मनोज गोरांय व मनोज गोरांय की मां का इलाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement