17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगे 105 आंगनबाड़ी केंद्र भवन

देवघर: जिले में भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन होगा. मनरेगा कन्वरजेंस व समाज कल्याण विभाग से जिले के 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन का निर्माण होगा. प्रति आंगनबाड़ी केंद्राें में 5.80 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत दो प्रति आगनबाड़ी केंद्रों में दो लाख रुपये समाज कल्याण विभाग व शेष राशि मनरेगा से […]

देवघर: जिले में भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन होगा. मनरेगा कन्वरजेंस व समाज कल्याण विभाग से जिले के 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन का निर्माण होगा. प्रति आंगनबाड़ी केंद्राें में 5.80 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके तहत दो प्रति आगनबाड़ी केंद्रों में दो लाख रुपये समाज कल्याण विभाग व शेष राशि मनरेगा से खर्च की जायेगी.

भवनों का निर्माण कार्य प्रखंड स्तर से किया जाना है. डीसी अरवा राजकमल ने सभी बीडीओ को पत्राचार कर जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. चूंकि मनरेगा कन्वरजेंस में चालू वित्तीय वर्ष में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण नहीं किया गया है. सभी 105 आंगनबाड़ी केंद्र संबंधित पोषक क्षेत्र के विद्यालय परिसर की जमीन पर ही बनेगा, इसे अनिवार्य किया गया है.

कहां-कहां बनेगा भवन
देवीपुर : मदनपुर, बारवां, बाघमारी व बंदे.
मोहनपुर : तिलौना, रिखिया, पंचरुखी, रौंधिया, घोषपुर, पहाड़पुर, तिलैया मंझियाना, घोरमारा, कैरी, झालर-टु व अर्जुना.
सारवां : पहाड़िया, जियाखाड़ा बोला टोला, नवाडीह, मंझलाडीह, बगीचा, सिरसा, लपरीटांड़, मठटिकुर व दानीपुर.
सारठ : पथरड्डा-टु, अम्बातांती, अम्बनचनियां, नवादा-वन, गोबरशाला, अराया पहाड़िया टोला, मुण्डा, ढीबा, बस्की, मंझलाडीह मुसलीम टोला मिनी, झुनाकी हरिजन टोला मिनी, आराजोरी-टु, चुनरीडीह, रोहनियांचक, हेठडीह, दुंदूवाडीह, परसबनी कुम्हारटोला मिनी, लघु विराजामुनी मिनी, बगडबरा-टु, महेशलिट्टी मिनी, बरमसिया मछुवारा टोला मिनी, कपसा-टु, मिश्राडीह, जमुनियांटांड़ संथाल टोला, फुलचुवां, नजियाडीह, बरमसिया संथाल टोला, बेडरा हरिजन टोला मिनी, बीरमाटी, बेहंगा हरिजन टोला, करमचंद्र पहाड़िया टोला मिनी, सेनटोला बड़बाद मिनी, ब्रहमशोली, धावाबाद, हेठ बहियार संथाल टोला, काशीडीह मुसलीम टोला मिनी, चितरा-वन, चितरा-टु, जमनीटांड़ संथाल टोला, फोजदारीबांक, जोल्हागढ़ा, पलमा नीचे टोला मिनी, आसनबनी, सिरसा, बिशमाडीह, छोटामोढ़बारी मिनी, सघरिया, कालीजोत, कुकराहा, गंगापुर, मुर्गाबनी मिनी, छीट डिंडाकोली, बगजोरिया, अलगबारा, वेदपुरा, सतुवाबाढ़ व करणबेदिया.
पालोजोरी : बरमामारनी, बांसकूपी, बडजोरी, रांगाटांड़, पालोजोरी, कांकी-वन, तालगढ़ा, बेदिया, डोमाडीह, रामपुर, जरमुंडी-टु, रघुवाडीह-टु, घोरमारा, पहरुडीह, मुर्गाबनी, छालापाथर, असहना, पाटटिपी व कपसा.
करौं : सिरियां, रानीडीह व तूलसीटांड.
मारगोमुंडा : पट्टाजोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें