Advertisement
दुर्घटना में पत्नी-बेटी सहित मधुपुर के संजय अग्रवाल की मौत
सारठ बाजार/ देवघर: सारठ–देवघर मुख्य मार्ग स्थित मुरचुरा सीएचसी के समीप बुधवार को कार व ट्रक के बीच की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. मृतकों में मधुपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी संजय अग्रवाल, उसकी पत्नी ज्योति अग्रवाल व बेटी पल्लवी अग्रवाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार (जेएच 15के/1304) सारठ […]
सारठ बाजार/ देवघर: सारठ–देवघर मुख्य मार्ग स्थित मुरचुरा सीएचसी के समीप बुधवार को कार व ट्रक के बीच की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. मृतकों में मधुपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी संजय अग्रवाल, उसकी पत्नी ज्योति अग्रवाल व बेटी पल्लवी अग्रवाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार (जेएच 15के/1304) सारठ से देवघर की ओर जा रही थी. तभी सीएचसी व कुम्हराबांधी के बीच तीखे मोड़ पर ट्रक (जेएच 10वी/4089) से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के दोनों पहिये खुल गये व ट्रक असंतुलित हो गया. वहीं दूसरी अोर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कार में सवार अग्रवाल दंपती व उनकी बेटी वाहन में ही फंसे रह गये.
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव : स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के फंसे तीनों को बाहर निकाला. मगर संजय अग्रवाल(55)व उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल(48) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अग्रवाल दंपती की जख्मी पुत्री पल्लवी अग्रवाल (24) को सीएचसी से एंबुलेंस मंगवा कर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद मौका पाकर ट्रक ड्राइवर व खलासी घटनास्थल से भाग खड़े हुए.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस : घटना की सूचना सारठ थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ निशा सिंह, थाना प्रभारी एनडी राय, पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार भी घटनास्थल पहुंचे व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की. दोपहर में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
विधायक समेत दर्जनों लोग पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस : हादसे की जानकारी के बाद देवघर विधायक नारायण दास, सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े, बमबम झा, मधुपुर के भाजपा नेता अरूण गुटगुटिया, देवता पांडेय आदि सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement