देवघर: जिला परिषद के अधीन घोरमारा डाक बंगला के समीप मोहनपुर अंचल के बांक मौजा की सरकारी परती कदीम जमीन जिला परिषद अपना प्रयोग में लायेगी. सोमवार को बांक निवासी मृत्युंजय मंडल ने डीडीसी मीना ठाकुर से मिलकर उक्त जमीन से अवगत कराया व आवेदन सौंपा.
आवेदन के अनुसार बांक मौजा के दाग नंबर 374 में 25 डिसमील जमीन सरकारी परती कदीम है, साथ ही उक्त जमीन घोरमारा डाक बंगला के सामने सड़क किनारे अवस्थित है.
उक्त जमीन को जिला परिषद अधिग्रहण कर सड़क किनारे दुकानें बना सकती है, इससे जिला परिषद के आय में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही उक्त जमीन पर अतिक्रमण मुक्त किये जाने की भी मांग की है. डीडीसी इस मामले में मोहनपुर के प्रभारी सीओ को जांच कर इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ रिपोर्ट मांगी है, ताकि उक्त सरकारी भूमि का प्रयोग जिला परिषद द्वारा किया जा सके.