11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनाया दसवां स्थापना दिवस

आयोजन. कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने किया कार्यक्रम का उदघाटन सारठ : सारठ केजीएवी का 10वां स्थापना दिवस समारोह कृषि मंत्री रंधीर सिंह, जिप सदस्य पिंकी कुमारी एवं सेवा निवृत प्रधानाध्यापक शोभना सिंह ने उद्घाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि सारठ केजीएवी बालिका की शिक्षा के लिए अच्छा काम कर रहा है. सारठ केजीएवी […]

आयोजन. कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने किया कार्यक्रम का उदघाटन
सारठ : सारठ केजीएवी का 10वां स्थापना दिवस समारोह कृषि मंत्री रंधीर सिंह, जिप सदस्य पिंकी कुमारी एवं सेवा निवृत प्रधानाध्यापक शोभना सिंह ने उद्घाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि सारठ केजीएवी बालिका की शिक्षा के लिए अच्छा काम कर रहा है. सारठ केजीएवी के बेहतरीन प्रदर्शन की खबर सुन कर गर्व होता है.
इसे और आगे ले जाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि पालाजोरी में महाविद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है और सारठ में जल्द ही महिला कॉलेज या पोलिटेकनिक कॉलेज को मंजूर कराया जायेगा. मंत्री ने विद्यालय मे जिम का भी उदघाटन किया.
जिप सदस्य पिंकी कुमारी ने कहा कि बालिकाओं को सम्मान देना हम सबों का कर्तव्य है. यह शिक्षा से ही संभव हैं. मंच का संचालन शिक्षक मणिमाला सिंह ने किया, जबकि अतिथि का स्वागत वार्डन स्वाति सिंह ने किया. इस अवसर पर मातृ मंदिर, देवघर की सेवानिवृत शिक्षक शोभना सिंह, अर्पणा राना, नूतन कुमारी, मणिमाला सिंह, मीना, आनंद सिंह,गणेश पांडे,बह्रमदेव, हरेेेेराम सिंह, उमाशंकर मंडल, विष्णु राय , संतोष साह, कमलाकांत झा समेत सैकडों अभिभवक मौजूद थे.
बेस्ट छात्रा को किया पुरस्कृत
10 वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा. विद्यालय की बेस्ट छात्राओं का जिप सदस्स पिंकी कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया गया. दशम वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी, इंटर की छात्रा बबीता कुमारी, बेस्ट छात्रा कल्पना कुमारी,ऑल राउंडर छात्रा जीमोली टुडू, बेस्ट कप्तान पूनम को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें