पालोजोरी: प्रखंड के पहरूडीह व ब्रह्नाशोली गांव के बीच वर्षो से चले आ रहे कब्रिस्तान विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ ने पहल शुरू की है. मंगलवार को मधुपर एसडीओ नंदकिशोर लाल ने पालोजोरी बीडीओ सह सीओ मनोज कुमार, सारठ बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो की उपस्थिति में जमीन की मापी करायी.
घंटों बाद दोनों पक्षों को मिलने वाली जमीन की मापी का काम पूरा कर लिया गया़ दोनो पक्षों को एसडीओ ने उनके हिस्से की जमीन की जानकारी दी. एसडीओ के निर्णय पर दोनों पक्षों ने सहमति जतायी तथा भविष्य में विवाद नहीं करने का संकल्प लिया. मौके पर अमीन हरि महतो, किशोरी रमानी, प्रभारी सीआइ अक्षय सिन्हा, ब्रजेंद्र चौबे, प्रधान मुख्तार मियां, ताजमुद्यीन मियां आदि मौजूद थ़े.
ज्ञात हो कि 23 जनवरी को कब्रिस्तान विवाद को लेकर ब्रrाशोली के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था तथा विवाद बढ़ने पर दोनों गांव के ग्रामीणों के बीच पथराव भी हुआ था.