विभाग ने सत्यापन से संबंधित रिपोर्ट जिले को भेजा दिया है. विभागीय सूत्रों की माने तो सत्यापन के लिए भेजे गये प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड से मिलान करने पर किसी का सीरियल नंबर, किसी का नाम, किसी का अंक गलत पाया गया. अब आगे की कार्रवाई के लिए जिलास्तर पर गठित उच्चस्तरीय टीम द्वारा कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है. डिमांड ड्राफ्ट वैध नहीं होने के कारण जैक ने लौटाया दिया था टेट प्रमाण पत्र जिले में इंटर एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद पर 626 शिक्षकों का चयन किया गया था. इंटर प्रशिक्षित 461 एवं स्नातक प्रशिक्षित 135 नवचयनित शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजा गया था.
Advertisement
जैक ने भी लगा दिया 17 टेट प्रमाण पत्र पर फर्जी की मुहर
देवघर:देवघर में इंटर व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में फर्जी टेट प्रमाण पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इस पर झारखंड अधिविद्य परिषद ने भी मुहर लगा दी है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर द्वारा वैध डिमांड ड्राफ्ट के साथ इंटर प्रशिक्षित 41 एवं स्नातक प्रशिक्षित 16 नवचयनित शिक्षकों का टेट प्रमाण […]
देवघर:देवघर में इंटर व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति में फर्जी टेट प्रमाण पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इस पर झारखंड अधिविद्य परिषद ने भी मुहर लगा दी है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर द्वारा वैध डिमांड ड्राफ्ट के साथ इंटर प्रशिक्षित 41 एवं स्नातक प्रशिक्षित 16 नवचयनित शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद रांची भेजा गया था. सत्यापन में झारखंड अधिविद्य परिषद ने 17 टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाया.
लेकिन, झारखंड अधिविद्य परिषद ने सत्यापन से इनकार करते हुए टेट प्रमाण पत्र यह बोल कर लौटा दिया गया डिमांड ड्रॉफ्ट ‘झारखंड एकेडमिक काउंसिल फंड’ के पक्ष में नहीं दिया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर द्वारा जैक द्वारा लौटाये गये टेट प्रमाण पत्र सहित डिमांड ड्राफ्ट की स्क्रूटनी किया गया था. स्क्रूटनी में इंटर प्रशिक्षित 41 एवं स्नातक प्रशिक्षित 16 नवचयनित शिक्षकों का डिमांड ड्राफ्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल फंड के पक्ष में देय था. इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर द्वारा कुल 57 नवचयनित शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए काउंसिल को भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement